RRB NTPC 2021: 1.25 करोड़ उम्‍मीदवारों के लिये जरूरी अपडेट, रेलवे ने जारी की ये लिस्‍ट

RRB NTPC 2021

RRB NTPC 2021 भर्ती परीक्षा नया अपडेट: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी पदों के लिए आवेदन करने वाले 1.25 करोड़ उम्मीदवारों के क्षेत्रवार वैध आवेदन विवरण जारी किए हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां देख सकते हैं.


RRB NTPC 2021 Latest Update: रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के क्षेत्रवार वैध आवेदन विवरण जारी किए हैं. वैध आवेदन विवरण तीन तरह से विभाजित किया गया है.

1. क्षेत्रवार विभाजन: अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी और तिरुवनंतपुरम.

2. समुदाय-वार ब्रेक-अप: सामान्य (UR), ओबीसी (क्रीमी लेयर), ओबीसी (नो-क्रीमी लेयर), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), भूतपूर्व सैनिक.

3. PwBD श्रेणियांं: VI, HI, LD

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 20 दिसंबर 2020 से 8 अप्रैल 2021 तक 6 चरणों में RRB NTPC 2021 CBT -1 परीक्षा आयोजित की. RRB ने पहले आधिकारिक तौर पर अधिसूचित किया कि उसने कोविड​​-19 महामारी के कारण RRB एनटीपीसी 2019 परीक्षा के लिए आगामी सीबीटी को रोक दिया है.

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि COVID-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2020 से शुरू हुई है और इसे चरणों में आयोजित किया जा रहा है.

एक बार फिर से कोविड-19 महामारी के फैलने के कारण प्रभावित राज्यों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के कारण CBT की आगे की समय-सारणी रोक दी गई है. उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के द्वारा सूचित किया जाता है कि विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद परीक्षाओं की आगे की समय-सारणी की सलाह दी जाएगी.

बता दें कि RRB NTPC 2021 सीबीटी -1 परीक्षा 6 चरणों में 20 दिसंबर 2020 से 8 अप्रैल 2021 तक गैर-तकनीकी श्रेणियों जैसे क्लर्क सह टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट,

आजका पेपर नही पढ़ा तो पढ़िये ई-पेपर दैनिक ध्रुव वाणी 27 जून 2021

टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्‍लर्क, ट्रैफिक असिस्‍टेंट, गूड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस, स्‍टेशन मास्‍टर के तहत 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें- WHO ने चेताया, कहा- डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक; 85 देशों में फैल चुका हैं यह स्वरूप

MP Unlock News: एमपी हुआ अनलॉक,अब संडे को लॉकडाउन नहीं, नाइट कर्फ्यू रहेगा

Sorce link