सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के संबंध का पुलिस ने किया नया खुलासा

[adsforwp id=”15966″]

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने के बाद चल रही पुलिस छानबीन में हर रोज कुछ ना कुछ नए खुलासे जरूर हो रहे हैं। वह बात अलग है कि अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी ऐसा पुख्ता सबूत या गवाह नहीं लगा है,

जिससे कि सुशांत की आत्महत्या को संदिग्ध करार दिया जा सके। शुक्रवार को इस केस में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस को सुशांत के बैंक अकाउंट के विवरण मिले हैं जिससे उन्हें पता चला है कि सुशांत के अलावा उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती भी उनके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया करती थीं।

सुशांत के मामले में पुलिस अब तक उनसे जुड़े तीन दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही पुलिस सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच करवा चुकी है। लेकिन, अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।

[adsforwp id=”15966″]

पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत का मामला पूरी तरह से आत्महत्या की ओर इशारा करता है। खबरों के अनुसार अब पुलिस को अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए सुशांत के बैंक अकाउंट के विवरण मिले हैं जिसके पिछले 11 महीनों के रिकॉर्ड बताते हैं कि सुशांत के डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड से रिया भी शॉपिंग करती थीं।

मीडिया रिपोर्ट बताती है कि रिया के पिछले साल के यूरोप टूर का खर्चा भी सुशांत ने ही उठाया था। इतना ही नहीं सुशांत का क्रेडिट और डेबिट कार्ड का पिन कोड और पासवर्ड की जानकारी भी रिया के पास थी।

खबरों के मुताबिक कई बार रिया सुशांत के डेबिट और क्रेडिट कार्ड को अपने साथ लेकर बाहर निकलती थीं और कई दिन तक यह कार्ड रिया के पास ही रहते थे।

[adsforwp id=”15966″]

शुक्रवार को ही पुलिस ने सुशांत के मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉक्टर केरसी चावड़ा से भी पूछताछ की है। इसके बाद पुलिस फिर से सुशांत के परिवारजनों, दोस्तों, नौकरों और रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

यह भी पढ़ें: पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से की बात, देखें Video