[adsforwp id=”15966″]
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक लंबा इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रिया ने सुशांत के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बहुत सारी बातें लिखी हैं। यहां पढ़ें रिया की पूरी पोस्ट.
बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा हो गया है। फैन्स और उनके करीबी अभी उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी एक इमोशनल नोट लिखते हुए सुशांत को श्रद्धांजलि दी है।
रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के संग अपनी तस्वीर शेयर कर यह लंबा नोट लिखा है। रिया इस समय लोगों के गुस्से का भी काफी सामना कर रही हैं क्योंकि सुशांत के फैन्स कहीं न कहीं उनकी आत्महत्या के लिए रिया को भी दोषी ठहरा रहे हैं। फिर रिया ने यह पोस्ट करते हुए लिखा,
‘अभी तक अपनी भावनाओं का सामना करने से डर रही हूं…मेरे दिल में एक सूनापन आ गया है। एक तुम हो जिसके कारण मुझे प्यार और इसकी ताकत का अहसास हुआ। तुमने मुझे बताया कि कैसे मैथ्स की एक इक्वेशन से जिंदगी का मतलब समझा जा सकता है और मैं तुमसे वादा करती हूं कि मैंने तुमसे हर दिन सीखा है। मैं कभी यह बात नहीं मान पाऊंगी कि तुम अब यहां नहीं हो।’
[adsforwp id=”15966″]
सुशांत के बारे में रिया ने आगे लिखा, ‘मुझे पता है कि अब तुम ज्यादा शांतिपूर्ण जगह पर हो। चांद, तारे, आकाशगंगाएं ‘सबसे महान वैज्ञानिक’ का ‘खुली बाहों से’ स्वागत कर रही होंगी। अब तुम भी उन चमकते सितारों में से एक हो। मेरे शूटिंग स्टार मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी और दुआ मांगूंगी कि तुम मेरे पास वापस आ जाओ।’
रिया ने लिखा, ‘एक खूबसूरत इंसान जैसा हो सकता है तुम बिल्कुल वैसे ही थे, सबसे बड़ा अजूबा जो दुनिया ने देखा। मेरे शब्द हमारे प्यार को जताने के लिए कम हैं और मेरे ख्याल से तुम्हारा मतलब भी यही था जब तुमने कहा था कि हमारा प्यार हम दोनों से परे है।
[adsforwp id=”15966″]
तुमने हर चीज से खुले दिल से प्यार किया और अब तुमने मुझे दिखा दिया कि हमारा प्यार वास्तव में कई गुना है। सुकून में रहना सुशी। तुम्हें खोए 30 दिन हुए हैं लेकिन तुम्हें जिंदगीभर प्यार करूंगी… हमेशा तुमसे जुड़कर। अनंत और उससे भी परे।
यह भी पढ़ें: इस दिन होगी श्रीराम मंदिर निर्माण की शुरुआत, मोदी केंद्रीय मंत्रियों संग करेंगे अयोध्या का दौरा