Rewa: धर्म छिपाकर फंसाया युवती को, सच सामने आने के बाद , लव जिहाद का केस दर्ज

Rewa
एमपी के रीवा (Rewa) जिले में सामने आया लव जिहाद का मामला।आलम खान ने आलम सिंह बनकर युवती को फंसाया।शादी के नाम पर किया लड़की का शोषण, सच सामने आने पर कानपुर में छोड़ा।युवती ने परिजनों के साथ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

रीवा
एमपी के रीवा (Rewa Love Jihad Case Update) जिले में एक लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। चोरहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने धर्म छिपाकर युवती का शादी के नाम पर शोषण किया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज (Rewa Police Registered Love Jihad Case) कर लिया है।

अब जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। महिला ने बताया है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू के नाम से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।

अपने धर्म की पहचान छिपाकर ठेकेदार ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और उसे छोड़कर भाग गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी कहां का रहने वाला है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है। ग्राम मगुरिहाई में स्थित नर्सरी में आरोपी ठेका लिया था, जहां पर एक युवती काम करती थी। काम के दौरान उसने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। वह युवती को अपना नाम आलम सिंह बताता था।

इंदौर में एक युवती ने की दो शादियां, पुलिस से गुहार लगा रहे दोनों पति- मुझे मेरी बीवी दिलाओ

शारीरिक संबंध बनाए
उसने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार किया। काम के लिए वह युवती को अलग-अलग स्थानों पर लेकर गया और उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा। जब युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता।

उसके धोखेबाजी की पोल उ.प्र. के कानपुर में खुली, जहां वह युवती को रखे हुए था। आरोपी की धार्मिक गतिविधियां देखकर युवती के पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवती ने जब इस बात की जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह टालमटोल करने लगा। उसका वास्तविक नाम आलम खान था।

केंद्र ने माना, एमपी में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स, कमलनाथ ने शिवराज को लपेटा

कानपुर में छोड़कर गायब हो गया
पोल खुलने पर आरोपी युवती को कानपुर में छोड़कर चंपत हो गया। उसने परिजनों को घटना की सूचना दी जो उसे लेकर रीवा (Rewa) पहुंचे। युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने बलात्कार सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 की धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं, आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गर्लफ्रेंड के पिता ने चार करोड़ में बेची जमीन, नाबालिग बायफ्रेंड ने ऐंठ लिए 16 लाख रुपये

बताया जा रहा है कि आरोपी बेहद शातिर था और उसने पूरी योजना बनाकर युवती को झांसा दिया था। उसने युवती को न सिर्फ अपना गलत नाम बताया था बल्कि अपने निवास के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी थी। इतने समय तक साथ रहने के बाद भी युवती को उसके घर के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

एमपी की फोगाट बेटियां मजदूर पिता ने खेत में दौड़ाकर तीनों को बनाया खिलाड़ी
गौरतलब है कि जिले में लव जिहाद का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है। इससे पूर्व समान थाने में लव जिहाद का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी ने युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया था और शादी के लिए उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था।

MP में फिर से निकाय चुनाव की तैयारी, अब पार्षद ही चुनेंगे मेयर और अध्यक्ष

 

Source link