RBI On Currency Notes- RBI On Bank Notes: पिछले कुछ समय से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई रवींद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर के साथ नई सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहे हैं।
RBI On Currency Notes: महात्मा गांधी पर आरबीआई: आरबीआई ने अब नोटों और बैंक नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने पर अपना बयान जारी किया है। दरअसल, मीडिया में बताया जा रहा है कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह कुछ और लोगों की तस्वीर वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है।
मीडिया में चल रही इस खबर का सच क्या है आरबीआई ने बता दिया है।
RBI On Currency Notes: मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय गांधी की जगह रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नोटों की नई सीरीज छापने पर विचार कर रहे हैं। यह खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि आरबीआई को इस खबर का खंडन करना पड़ा।
यह भी पढ़े: Nokia लाया दिल चुराने वाला 5G स्मार्टफोन, चकाचक डिजाइन वाला दमदार बैटरी के साथ, सब कुछ जानिए
आरबीआई ने ट्वीट कर प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है। आरबीआई ने साफ तौर पर कहा है कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है, रिपोर्ट में कहा गया है!
RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknoteshttps://t.co/OmjaKDEuat
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 6, 2022
मीडिया में यह बताया गया था कि आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग, और मीटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) (वित्त मंत्रालय के तहत) ने महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम वाले दो अलग-अलग वॉटरमार्क सेट प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को दिए थे।
आईआईटी दिल्ली। भेजा गया है ताकि उनमें से किसी एक को चुनकर उसका प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में आरबीआई की आंतरिक समिति ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के चेहरे वाले नोट छापने की सिफारिश की थी।
यह भी पढ़े: अब आपको नहीं धोने पड़ेंगे घिस- घिसकर कपड़े! Portable Washing Machine बन जाएगी बाल्टी, कीमत भी बहुत कम