हाइलाइट्स
- इंदौर में लड़का-लड़की को लूटने वाले गिरोह का खुलासा
- राजेंद्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, दो नाबालिग
- कॉलेज से लौटते वक्त बारिश के कारण एक जगह पर रुके थे दोनों
- चारों आरोपी आकर डराने लगे, इसके बाद ले लिए मोबाइल और कैश
इंदौर
राजेंद्र नगर थाना (Rajendra Nagar Police Station) की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चार ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो छात्र-छात्राओं को निशाना बनाते थे। उन्हें डरा-धमकाकर लूट (Indore Police Loot) की वारदात को अंजाम देते थे। किसी को उनके ऊपर शक नहीं हो, इसके लिए दो नाबालिग बच्चों को भी अपने साथ रखते थे। घटना गुरुवार शाम की है।
दरअसल, केशरबाग रोड से एक छात्र छात्रा अपने कॉलेज से घर लौट रहे थे, तभी अचानक हुई बारिश के कारण दोनों साइड में रूक गए। तभी चार लोग उनका पीछा करते हुए उनके पास आए और छात्र-छात्रा को डराया धमकाया। आरोपियों ने दोनों से रुपये की मांग की और कहा कि अगर तुम नहीं दोगे तो हम तुम्हारे घर के लोगों को बता देंगे। तुम्हारे घरवालों को तुम दोनों के बारे में सब बता देंगे।
Selfie With Crocodile: मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर मस्ती करने लगे लोग, ली सेल्फी
इस बात को सुनकर दोनों छात्र-छात्रा डर गए और अपने दो मोबाइल फोन, चार हजार रुपये और पर्स बदमाशों को दे दिए। उसके बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंचे और अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अन्नपूर्णा रोड पर सभी आरोपी देखे गए। पीड़ित छात्र-छात्रा ने सभी की पहचान की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं।
प्रदर्शनकारी किसानों के बीच जंतर-मंतर पहुंचे राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता
आरोपी अहीरखेड़ी के रहने वाले हैं और मंडी में हम्माली करते है। पूछताछ में बताया कि ज्यादा काम ना करना पड़े, इसलिए लूट की वारदातों अंजाम देने लगे। फिलहाल पूरे मामले सीसीटीवी कैमरे का ज्यादा योगदान रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन लोगों ने और कितने लोगों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक्स में हारकर भी रचा इतिहास, नम हुईं आंखे