PSC ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के 92 पद पर मांगे आवेदन

Psc

Madhya Pradesh Public Service Commission: इंदौर।  लगभग पांच वर्ष बाद मध्य प्रदेश में फिर से सरकारी वकीलों की नियुक्ति प्रक्रिया होने जा रही है। पीएससी (PSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के चयन के लिए प्रक्रिया घोषित कर दी है।

गृह विभाग के अंतर्गत द्धितीय श्रेणी अधिकारी के इन पदों के लिए पीएससी (PSC) पहले लिखित परीक्षा फिर इंटरव्यू लेगा। दोनों दौर में सफल होकर चुने गए प्रावीण्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जाएगी। पीएससी ने कुल 92 पद जारी किए हैं।

पदों की संख्या में परीक्षा के आयोजन से पहले तक और वृद्धि की जा सकती है।

17 जून से 16 जुलाई के बीच चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार पीएससी(PSC) को आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

NTPC Recruitment 2021: NTPC में नौकरी करने का गोल्डन चांस,1.4 लाख मिलेगी सैलरी

आवेदकों के पास विधि में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। प्रथम श्रेणी में कानून की स्नातक डिग्री के साथ ही बार में दो वर्ष से पंजीकृत हो वकालत कर रहे उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

लिखित परीक्षा से 3 गुना उम्मीदवारों को चुना जाएगा। ये उम्मीदवार इंटरव्यू के अगले दौर में भाग लेंगे। इंटरव्यू के बाद अंतिम चयन सूची जारी होगी।

हर महीने 4,111 रुपये देकर लाए सबसे सस्ती, सुरक्षित सेडान कार,बेहतर स्पेस,शानदार माइलेज

समलैंगिक पति की करतूत, भाई और दोस्त से पत्नी को संबंध बनाने के लिए किया मजबूर