हाइलाइट्स
- इंदौर में पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
- शराब सिंडिकेट गोलीकांड के आरोपियों को लेकर निकली पुलिस
- बदमाशों को देखने सड़क पर लगी लोगों की भीड़
- पुलिस आरोपियों को लेकर उनके घर भी गई, तलाशी ली
इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। विजय नगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को शराब सिंडिकेट गोलीकांड के आरोपियों का जुलुस (procession) निकाला। पुलिस ने मंगलवार शाम गैंगस्टर सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, शूटर रितेश करोसिया और मोनू उर्फ सुजीत का महालक्ष्मी नगर में पैदल जुलूस निकाला। बदमाशों को लेकर पुलिस उनके घर गई। घर की तलाशी में पुलिस ने हथियार और अन्य सामान जब्त किए।
मंगलवार को जब बदमाशों को लेकर पुलिस सड़क पर निकली तो उन्हें देखने वालों का मजमा लग गया। वे जहां दादागिरी करते थे, उसी इलाके से पुलिस उन्हें पैदल मार्च कराते हुए लेकर गई। आम लोगों के बीच बदमाशों का खौफ ख़त्म करने के लिए जुलुस (procession) निकाला गया।
जुलूस निकालने के दौरान बदमाशों के हाथ व पैरों में पट्टे बंधे थे और वे एक-दूसरे को सहारा देकर चल रहे थे। बीच-बीच में पुलिसवाले उन्हें डंडे भी लगा रहे थे और बदमाश गिरगिरा रहे थे।
पुलिस उन्हें साथ लेकर उनके घर भी गई और तलाशी ली। तलाशी में कट्टा-पिस्टल, चाकू और कुछ अन्य दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए। पुलिस भाऊ को उसके महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट में लेकर गई तो उसकी आंखें भर आईं। पुलिस ने तलाशी ली और पिस्टल जब्त कर ली।
Rewa: धर्म छिपाकर फंसाया युवती को, सच सामने आने के बाद , लव जिहाद का केस दर्ज
उसके घर से अयोध्यापुरी कॉलोनी के कुछ प्लॉट धारकों की रसीदें और तीन मोबाइल नंबर भी मिले। इन तीन नंबरों से वह किस-किस के संपर्क में रहा और फरारी के दौरान कौन उसकी मदद कर रहा था, इसकी जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस इसके बाद सूजीत को सूरज नगर, प्रमोद को राम नगर और रितेश को बंगाली चौराहा ले कर गई।
गर्लफ्रेंड के पिता ने चार करोड़ में बेची जमीन, नाबालिग बायफ्रेंड ने ऐंठ लिए 16 लाख रुपये