सुमन साहित्य समिति द्वारा कबीर जयंती पर काव्य गोष्ठि

poetry

सनावद : — नगर की प्रतिनिधि साहित्यिक संस्था सुमन साहित्य समिति द्वारा,संत कबीर जयंती पर  काव्य गोष्ठी (poetry conference) श्री सत्यनारायण मंदिर ( पीपल चौक ) में पुजारी श्री ओम जी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

कवि गोष्ठी (poetry conference) के प्रारंभ में,कवि श्याम दीक्षित ने मधुर स्वर में मां विमला की वंदना प्रस्तुत की।

संस्थाध्यक्ष कवि डॉ.धन्नालाल चौधरी धवल ने कहा – संत कबीर थे जमीर के अमीर। आशु कवि थे खींची ढोंग की तस्वीर।

Baghpat News: आस्था का बड़ा केन्द्र है पीर बाबा शेख जलालूद्दीन की मजार

संस्थासचिव हुकुमचंद कटारिया आदर्श ने कहा –
कोरोना कोरोना कोरोना हो गया बौना।
भारत देश जीतेगा हारेगा कोरोना।

कवि प्रेमलाल बिरला प्रेम ने कहा – सूर्यवंशी परम सुखद सुंदर नयनाभिराम। सर्व लोककल्याण हित अवनि प्रगटे श्री राम।

कवि श्याम दीक्षित मधूप ने कहा – इतिहास के पन्ने बयां करते हैं कहानी दुर्गावती रानी की। पति की मृत्यु के बाद संभाली कमान राज्य गोंडवाना की।

कवि गोष्ठी Poetry seminar का संचालन कवि हुकुमचंद कटारिया आदर्श ने किया। आभार कवि श्याम दीक्षित ने माना।