ग्वालियर. मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव के लिए भले ही अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन सियासी घमासान ने स्पीड पकड़ ली है. नये घटनाक्रम में भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ग्वालियर के न्यायालय में याचिका दायर की गई है.
[adsforwp id=”15966″]
ये याचिका दिग्विजय समर्थक कांग्रेस नेता की तरफ से दायर की गई है. ग्वालियर जिला न्यायालय में दिग्विजय सिंह समर्थक नेता गोपी लाल भारतीय ने एक याचिका अपने वकील कुबेर बौद्ध के माध्यम से दायर की जिसमें कहा गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब राज्यसभा का नामांकन भरा था
तब उन्होंने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामले को छुपाया, ऐसे में उनका ये कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए उनके ऊपर मामला दर्ज किया जाए JMFC पवन पटेल ने अपनी अदालत में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को इसे भोपाल की अदालत में पेश करने के लिएकहा है.
लद्दाख: इस योद्धा ने बर्फ की 1500 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ उड़ाए थे पाक के होश
अदालत का कहना है कि जन प्रतिनिधियों के खिलाफ भोपाल की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होती है। ऐसे में ये मामला उनकी कोर्ट नहीं सुन सकती है.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि व्यापमं कांड में सितंबर 2017 में भोपाल की विशेष अदालत के न्यायधीश सुरेश सिंह के आदेश पर श्यामला हिल्स पुलिस ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और आईटी विशेषज्ञ प्रशांत पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
इनके खिलाफ कूट रचित दस्तावेज पेश करने, धोखाधड़ी में शामिल होने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। इसी को आधार बनाकर ग्वालियर के दिग्विजय समर्थक कांग्रेसी नेता गोपीलाल भारतीय ने अपने अधिवक्ता कुबेर बौद्ध के माध्यम से कोर्ट में तर्क दिया,
कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने नामाकांन में जानकारी छुपाई इसलिए इन पर मामला दर्ज किया जाए. यहाँ बता दें कि कुबेर बौद्ध पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध के पुत्र हैं, महेंद्र बौद्ध भी दिग्विजय समर्थक नेता हैं। बहरहाल अब याचिका कर्ता इस मामले को भोपाल की अदालत में ले जायेंगे.
शिवराज का मंत्रिमंडल हुआ तैयार, केंद्र से मुहर का इंतजार, इन नामों पर बनी सहमति