मध्यप्रदेश में कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, निमाड़ के इस विधायक ने भी दिया इस्तीफा

[adsforwp id=”15966″]

भोपाल। उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल का सिलसिला जारी है। कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। अब मंधाता विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है।

नारायण पटेल ने अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंपा है और शर्मा ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।वही पटेल बीजेपी में शामिल हो गए है। पटेल के इस्तीफे के बाद अब 27 सीटों पर उपचुनाव की स्थिति बन गई है,

और अब कांग्रेस के बाद 89 विधायक बच गए है।
विधायक के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।वही सुबह से ही मीडिया में खबरे थी कि निमाड़ से कांग्रेस के दो विधायक रात से गायब है और उनका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है।

[adsforwp id=”15966″]

कांग्रेस नेता लगातार इन विधायकों से संपर्क करने की कोशिश मे लगे हुए थे लेकिन कोई संपर्क नही हो पा रहा था, ऐसे में पटेल के इस्तीफे ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है।वही मीडिया में कई दिनों से चार-पांच कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में संपर्क में होने की खबर सामने आ रही थी।

अब कुछ दिन से प्रदेश की राजनीति में ये हलचल थी कि कांग्रेस के पांच विधायक बड़ा झटका दे सकते हैं। इनके भाजपा में शामिल हाेने का दावा किया जा रहा है। इनमें बुंदेलखंड से 4 और महाकौशल से 1 विधायक भाजपा के संपर्क में होने की खबरें हैं, ऐसे में नारायण पटेल के इस्तीफे ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है.

यह भी पढें: सुशांत की मौत से आहत लड़की फंदे पर लटकी, छिछोरे देख लिखा इमोशनल नोट

[adsforwp id=”15966″]