इंदौर । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिवस पर आज सुबह मल्हारगंज स्थित आर्य मंदिर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दीर्घायु के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता की उपस्थिति में वैदिक यज्ञ सम्पन्न हुआ।
आचार्य चंद्रमणि याग्निक जी ने वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चार से आम की छाल, घी, धूप, कपूर, तिल, जौ आदि सामग्री की अग्नि देव में आहुति देकर यज्ञ क्रिया को वैदिक परंपरा अनुसार सम्पन्न करवाया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जिस दृढ़ता से राष्ट्र निर्माण के यज्ञ को अनेक चुनोतियों के बावजूद पूरा करने का प्रयास कर रहे है, चाहे धारा 370 हटाने की बात हो, चाहे राम मन्दिर निर्माण की संकल्प पूर्ति हो, तीन तलाक की बात हो, या फिर वैश्विक महामारी कोरोना में भी
अवसर ढूंढकर आत्म निर्भर भारत बनाने का प्रयास हो या फिर चीन की विस्तार वादी नीति के खिलाफ से सीमा पर डटकर मुकाबला करने की बात हो मोदी जी दृढ़ता के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है, देश की जनता हर मुद्दे पर मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ी हुई है,
मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है, मोदी जी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति के रूप में स्थापित हो इसलिए आज उनकी दीर्घायु होने के लिए वैदिक रीति रिवाज से यज्ञ किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह 14 सितंबर से