सड़क पर शराब माफिया ने मचाया कोहराम, आरोपियों के निकलने बाद पहुंची पुलिस

हाइलाइट्स:

  • धार में शराब माफिया ने एक घंटे तक बीच सड़क पर मचाया कोहराम
  • शहर के छतरी पुरा चौराहे पर शराब माफिया की आपस में हुई भिड़ंत
  • एक घंटे तक चलता रहा गाली-गलौज और मारपीट का सिलसिला
  • माफिया के लोगों के घटनास्थल से निकलने के बाद आई पुलिस

धार। एमपी के धार शहर में गुरुवार को शराब माफिया के लोग घंटों आतंक मचाते रहे, लेकिन पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था। शहर के छतरी पुरा चौराहे पर शराब माफिया ने दिन-दहाड़े सड़क पर मारपीट की। उन्होंने मीडिया के साथ भी गुंडागर्दी की, लेकिन पुलिस तब आई जब शराब ले जा रही वाहन के ड्राइवर और मैनेजर वहां से निकल गए।

धार जिले में अवैध शराब का परिवहन तकरीबन रोजाना होता है। रोज अवैध शराब से भरे सैकड़ों वाहन शहर से निकलते हैं। गुरुवार को छतरी पुरा चौराहे पर शराब से भरे बोलेरो वाहन को लोगों ने रोक दिया। रोकने वाले भी शराब माफिया के ही लोग थे। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई जो एक घंटे से ज्यादा चली। इस दौरान वहां खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रही।

एक घंटे तक सड़क पर आतंक मचाते रहे शराब माफिया के लोग, पुलिस रही नदारद

वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट के बीच अचानक एक हट्टा-कट्टा आदमी बोलेरो में बैठता है और उसे ले जाने की कोशिश करता है। वह मीडिया के लोगों के साथ भी गुंडागर्दी करता नजर आ रहा है। इसके बाद शराब ले जा रही बोलेरो का ड्राइवर, मैनेजर और मुनीम वहां से भाग जाते हैं। उनके जाने के बाद पुलिस पहुंची। पुलिस वाहन को नौगांव थाने ले गई जहां अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर 37 पेटी देशी-विदेशी शराब जब्त की गई।

Source link