ओम्कारेश्वर: पार्वतेश्वर महादेव मंदिर में 45 दिनी अतिरुद्र अभिषेक का हुआ समापन

खंडवा. ओंकारेश्वर शिव की पावन नगरी में पवित्र श्रावण मास के प्रारंभ से ही 45 दिन तक चल रहा था धार्मिक अनुष्ठान, शिव की पावन नगरी ओंकारेश्वर के में पार्वतेश्वर महादेव मंदिर में 45 दिनी अतिरुद्र अभिषेक का अनुष्ठान चल रहा था,

जिसका आज शुक्रवार को वैदाचार्य पंडित सुभाष दुबे के आचार्यत्व में यज्ञा कर पूर्णाहुती की गई। यह अनुष्ठान प्रतिदीन 15 वैदिक ब्राम्हणों द्वारा पार्वतीश्वर महादेव पर नर्मदा जल, पंचामृत, चंदन, केसर से रुद्राअभिषेक किया जा रहा था। जिसकी संपूर्ण व्यवस्था ज्योतिर्लिंग पुजारी जितेन्द्र शास्त्री के मार्गदर्शन में रही।

सुशांत केस: ये 10 लोग CBI के रडार पर, इनसे पूछताछ में मौत की गुत्थी सुलझने की पुरी उम्मीद