[adsforwp id=”15966″]
ग्वालियर. शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में चल रहा गतिरोध थमने के बाद इसकी तारीख का ऐलान मुख्यमंत्री ने कर दिया है। कल गुरुवार को प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नये सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलायेंगी।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल सुबह 10:00 बजे विशेष वायुयान से भोपाल पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक सिंधिया भोपाल पहुँचने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।
सादे समारोह में भाग लेने के बाद सिंधिया मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद सिंधिया कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही रात्रि विश्राम भोपाल करेंगे । वे अगले दिन 3 जुलाई को भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत शाम को वापस दिल्ली लौट जायेंगे।
यह भी पढ़ें: सुशांत Viral Video: शाहरुख खान के गाने पर सुशांत सिंह ने यूं दिये थे जबरदस्त एक्स्प्रेशन
ग्वालियर चंबल के नेताओं की सदस्यता अगले दौरे में
जानकारी के मुताबिक भोपाल में श्री सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस नेताओं के अलावा अन्य जिलों के कार्यकर्ताओ को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं के लिए अलग से कार्यक्रम बनेगा। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में हो सकता है। सिंधिया अगले सप्ताह अंचल के दौरे पर आयेंगे और भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कराएंगे।