[adsforwp id=”15966″]
युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए। सुशांत के करीबियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे। जिसकी दवाईयां चल रही थीं।
अब सुशांत के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन सुशांत के फैंस इस केस में मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
अब इस मामले में निर्भया की वकील ने अपनी राय रखी है। निर्भया की वकील सीमा ने सुशांत की मौत को साजिशन मर्डर करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- 14 जून को ही डाउट हो गया था कि ये सुसाइड नहीं है।
[adsforwp id=”15966″]
सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी को देखकर प्रथमदृष्टता ये एक प्रायोजित मर्डर लग रहा था।
14 जून को ही डाउट हो गया था कि ये सुसाइड नहीं है।सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी को देखकर प्रथमधृष्टता ये एक प्रायोजित मर्डर लग रहा था।गले का निशान जो कहीं से भी फाँसी के फंदे का निशान नहीं लग रहा था;सुसाइड नोट नहीं था,फिर बिना अन्वेषण के मुंबई ने सुसाइड क्यों बताया?@MumbaiPolice https://t.co/2DBLD7SpUN
— Seema Samridhi (@Seemasamridhi) July 19, 2020
उन्होंने आगे लिखा- सुशांत के गले का निशान जो कहीं से भी फांसी के फंदे का निशान नहीं लग रहा था। सीमा ने मुंबई पुलिस से सवाल पूछा है कि सुसाइड नोट नहीं मिलने के बाद भी बिना अन्वेषण के मुंबई पुलिस ने इस मामले को सुसाइड क्यों बताया? @MumbaiPolice
[adsforwp id=”15966″]
यह भी पढ़ें: छात्रों को फीस में राहत देने के विषय मे ABVP ने मानव संसाधन विकास मंत्री को लिखा पत्र