WhatsApp Key पर जल्द आ रहा है नया फीचर, भेजे गए मैसेज को ‘Edit’ कर सकेंगे आप

WhatsApp Key

WhatsApp Key: ट्विटर पर लोग एडिट बटन की मांग कर रहे हैं। ट्विटर नहीं, बल्कि व्हाट्सएप जल्द ही एडिट बटन जारी कर सकता है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ऐप के बीटा वर्जन के लिए एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहा है।

WhatsApp Key: व्हाट्सएप के लिए अभी तक डेडिकेटेड एडिट का विकल्प नहीं दिया गया है। मैसेज भेजने के बाद यूजर्स के पास इसे डिलीट करने का ही विकल्प होता है। लेकिन, इस नए फीचर के आने से यूजर्स टेक्स्ट मैसेज को भेजने के बाद भी एडिट कर सकेंगे।

WhatsApp के नए फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रिएक्ट मैसेज फीचर जारी करने के बाद कंपनी जल्द ही भेजे गए मैसेज को लेकर एडिट का ऑप्शन भी दे सकती है।

यह भी पढ़े: Blackview: पानी में डूबने और जमीन पर फेंकने पर भी नहीं टूटेगा यह स्मार्टफोन, 3 दिन फुल चार्ज पर चलेगा, जानिए फीचर्स

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि व्हाट्सएप इस फीचर पर पांच साल पहले काम कर रहा था। लेकिन, इसे फिर से बंद कर दिया गया। अब पांच साल बाद कंपनी एक बार फिर एडिट बटन पर काम कर रही है। Wabetainfo ने WhatsApp के इस फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

इस स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि जब किसी एक मैसेज को सेलेक्ट किया जाता है तो उसके साथ एक डेडिकेटेड एडिट बटन भी मिलता है। यानी कॉपी और फॉरवर्ड मैसेज के अलावा यूजर को नए एडिट बटन का भी विकल्प मिलेगा।

संपादन बटन का चयन करके, आप संदेश भेजे जाने के बाद भी वर्तनी की गलतियों या टाइपो को ठीक कर सकते हैं। अभी यूजर के पास सिर्फ मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। यह सुविधा अभी विकास के चरण में है। इस वजह से अभी इसकी पब्लिक अवेलेबिलिटी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ेBuilding Materials Rate: ईंट, सरिया, सीमेंट से लेकर रेत तक सस्ता, अब घर बनाने का इंतजार क्यों?