दिल्ली में तीन तलाक से जुड़ा नया मामला आया सामने, महिला ने तलाक के पीछे बताई ये हैरान करने वाली वजह

 

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में तीन तलाक से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के मुताबिक पति ने महिला को तीन तलाक सिर्फ इसलिए दे दिया कि वह बेटा चाहता था लेकिन उसकी दो बेटी ही थी. पीड़ित महिला ने बताया कि इस मामले को लेकर वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया.

महिला का आरोप है कि पति बेटा चाहता था इसके लिए वह लगातार दबाव बना रहा था. बेटे की चाहत में महिला को कई बार अबॉर्सन भी करवाना पड़ा. अंत में जब बेटा नहीं हुआ तो पति ने तीन तलाक दे दिया.

जानकारी के मुताबिक पति ने जून 2020 में तीन तलाक दिया था जिसके बाद से महिला को किसी भी तरह का कोई भी भत्ता नहीं दिया था. महिला का कहना है कि उसकी दो बेटियां हैं जिसमें एक की उम्र 20 साल है जबकि दूसरे की उम्र 18 साल है.

पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई न होने के कारण महिला ने अब अदालत का रुख किया है. उन्होंने बताया कि अब मैं कोर्ट का दरवाजा खटखटाउंगी. पीड़ित महिला ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि वहां से जरूर कोई रास्ता निकलेगा.

पीड़ित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह अक्सर मुझे और मेरी बेटी के साथ मारपीट भी करता था.

प्रेमी के साथ थी गायब, चाची के मोबाइल पर मैसेज, मेरे कब्जे में है आपकी लड़की, पैसे पहुंचा दो

Source link