हाइलाइट्स:
- एमपी के शहडोल जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पुलिस वाले ने मंत्र पढ़कर करवा दी कपल की शादी
- शादी से पहले दोनों मंदिर के सामने दिलाई शपथ
- शहडोल जिले गोहपारू थाना क्षेत्र का है मामला
शहडोल
पुलिस के हमने कई रूप देखे हैं। पुलिस थानों में आपने शादी भी बहुत देखी होगी। कुछ लोगों की मौजूदगी में शादी हो जाती है। मगर एमपी में शहडोल पुलिस ने जो शादी कराई है, वह गजब है। पुलिस के लोगों ने पहले मंदिर के सामने लड़के और लड़की को शपथ दिलाई। उसके बाद एक कॉन्स्टेबल ने हनुमान जी के मंदिर के सामने मंत्र पड़कर दोनों की शादी करा दी। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
थानो में शादी के दौरान अकसर पुलिस वाले बाराती ही बनते हैं। साथ ही उन शादियों में फूल-माला की व्यवस्था होती है लेकिन शहडोल जिले के गोहपारू पुलिस ने बिना झाम के ही एक कपल की शादी करवा दी है। दोनों अपने घर से भाग गए थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उसके बाद युवती के परिजनों ने उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने लड़के के परिजनों को बुलाकर हनुमान जी के मंदिर के सामने शादी करवा दी।
MP:कोरोना संक्रमित शव से निकल रहा था खून,परिजनों ने आंखें निकालने का लगाया आरोप
शादी से पहले शपथ
पुलिस ने ही शादी का वीडियो रेकॉर्ड करवाया है। इसमें देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी पहले युवक को शपथ दिला रहे हैं कि आज से हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहेंगे। हम लोग एक-दूसरे शादी कर रहे हैं। शपथ की पूरी प्रक्रिया होने के बाद एक कॉन्स्टेबल मंत्र पढ़ना शुरू कर देता है। उसके बाद दोनों हाथ जोड़ कर हनुमान जी के समाने खड़ा हो जाते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-इंटरनेट पर मदद मांग रहे नागरिकों पर कोई रोक नहीं लगाई जानी चाहिए
कानून का पालन करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए और समाज सेवा करते हुए पुलिस को हम सभी ने अभी तक देखा है लेकिन पुलिस द्वारा शादी के मंत्र पढ़कर विवाह कराते हुए पहली बार देखा गया है शहडोल जिले के गोहपारू में एक साथ रहने की मंशा से घर से भागे युवक युवती के लिए पुलिस मददगार बन गई पुलिस ने जोड़े की वैदिक मंत्रोचार के साथ शादी कराई
आरक्षक ने बिलकुल पंडित की तरह मंत्र पढ़ते हुए दोनों की शादी कराई है। दोनों शादी के बाद घर चले गए हैं। साथ ही दोनों पुलिस से वादा किया है कि एक-दूसरे का साथ निभाएंगे। इलाके में इस शादी की चर्चा खूब हो रही है।
ये है मामला
दरअसल, गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम पेलवाह के युवक और पकरिया गांव की युवती अपने घर से भाग गई थी। दोनों बालिग हैं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उसके बाद दोनों को तलाश कर थाने ले आई।
उसके बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले किया तो उनलोगों ने रखने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते हैं, इसी वजह से वह अपने घर से भाग गए थे।
गोहपारू थाना की टीआई ज्योति सिकरवार ने बताया कि युवती को उसके परिजनों ने अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया था। दोनों बालिग थे। उनकी मर्जी से हमलोगों ने थाने स्थित मंदिर में विवाह करवा दिया है।