पड़ोसी के कुत्ते ने महिला को काटा, महिला के पति ने गुस्से में आकर कुत्ते को गोली से उड़ाया

 Dog bite

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला को पड़ोसी के कुत्ता काट (Dog bite) लिया. इसके बाद उस महिला के पति को इतना गुस्सा आया कि उसने कुत्ता को ही गोली से उड़ा दिया. पुलिस ने इंदौर में एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या के आरोप में 53 साल के एक शख्स को गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी को कुत्ते ने काट (Dog bite) लिया था, जिसके कारण उसने आग-बबूला होकर यह आपराधिक कदम कथित तौर पर उठाया. द्वारकापुरी पुलिस थाने के उप निरीक्षक मनीष माहोर ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 429 के तहत गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेंद्र विश्वैया (53) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि सुदामा नगर में रहने वाले विश्वैया ने एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते पर अपनी लाइसेंसी राइफल से बुधवार देर रात गोली दागी और गर्दन पर गोली लगने से कुत्ते ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

माहोर ने बताया, “वारदात का सबब पूछे जाने पर विश्वैया ने दावा किया कि कुत्ते ने उसकी पत्नी को काट लिया था और यह जानवर उसके इलाके के अन्य लोगों को भी काटकर घायल कर चुका था.

उन्होंने बताया कि विश्वैया की लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली गई है और कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उप निरीक्षक ने बताया, “हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं. अगर कुत्ते ने विश्वैया की पत्नी को वाकई काटा होगा, तो हम उसके मालिक के खिलाफ भी उचित कानूनी कदम उठाएंगे.”

यह भी पढ़े-
नौकरी के नाम पर 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म, फिर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और अबॉर्शन

बीजेपी में जारी है बंद कमरों में मुलाकातों दौर, अब नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे प्रभात झा

Rampur : पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोकी थी कील, देर रात हुई लड़ाई के बाद थाने में सुलह

Source link