- इंदौर के M.Y. Hospital में बड़ी लापरवाही.
- नर्सरी में चूहे ने कुतरा नवजात की एड़ी और अंगूठा.
- मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित.
- एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में सामने आई है दूसरी लापरवाही.
इंदौर। M.Y. Hospital में लापरवाही के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। इस बार नवजात बच्चे के साथ लापरवाही हुई है। M.Y. Hospital की पहली मंजिल पर स्थित नर्सरी में नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी को चूहे ने कुतर दिया है।
घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच कमिटी बना दी है। कमिटी पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दरअसल, नर्सरी में प्री-मैच्योर बच्चों को जन्म के बाद रखा जाता है। घटना की जानकारी तब हुई तब बच्चे की मां प्रियंका नर्सरी में दूध पिलाने गई।
उसने देखा कि बच्चे की एड़ी और अंगूठा को चूहे ने कुतर दिया है। उसके बाद मां ने Hospital प्रबंधन के लोगों को इसकी जानकारी दी। मां की शिकायत के बाद ड्यूटी पर तैनात आरएसओ को अधीक्षक के कक्ष में बुलाया गया। फिर उससे घटना के बारे में जानकारी ली गई है।
इस मामले की जांच के लिए गठित कमिटी में दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी हैं। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर प्रमेंद्र ठाकुर ने कहा कि घटना सामने आई है। हम उसकी विस्तृत जांच करेंगे। जानकारी के अनुसार बच्चे का वजन अभी 1.4 किलो है।
उसे वॉर्मर में रखा गया था। उसकी देखभाल किया जा रहा है। किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि M.Y. Hospital में लगातार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। इसी नर्सरी में पिछले सप्ताह एक बच्चे का पैर वार्मर में झूलस गया था। इस लापरवाही के लिए भी अस्पताल के स्टॉफ को जिम्मेदार ठहराया गया था।
पत्नी को तलाक दिए बिना ही गर्लफ्रैंड से शादी करना चाहते थे उमंग सिंघार,केस दर्ज