एक बार फिर नर्मदा नदी खतरे के निशान से एक मीटर नीचे, जल स्तर बढ़ने की संभावना

नर्मदा नदीऊपरी हिस्सो में भीषण बारिश अधिक होने के कारण इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध का पानी लगातार नर्मदा नदी में बह रहा है. नर्मदा नदी में पिछले दो दिवस से जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दिया है. नवघाट खेड़ी में

नर्मदा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के पास पहुंच गया 

सोमवार शाम से मंगलवार सुबह 12 बजे तक नर्मदा का जलस्तर 162.650 के खतरे के निशान 163.980 से करीब एक मीटर नीचे 162.650 बह रहा है, जो अब तक स्थिर ही है. लेकिन अभी यह संभावना जताई जा रही है कि सुबह नौ बजे इंदिरा सागर बांध के 12 गेटों से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

जिससे ओंकारेश्वर बांध के जलाशय में जलस्तर भी बढ़ जाएगा

ओंकारेश्वर बांध के रख-रखाव के लिए उससे पानी भी छोड़ा जाएगा। अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो नर्मदा नदी खतरे के निशान को भी पार कर जाएगी। जलस्तर बढ़ने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को ऊपरी इलाकों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बाढ़ और आपदा प्रबंधन ने पूरी तैयारी की। तटीय इलाकों के आसपास स्थित पंचायतों में भी अधिकारियों, पटवारियों और सचिवों की टीमों ने कमान को भी संभाल लिया है।

यह भी पढ़े: iPhone 14 लॉन्च से पहले काफी सस्ता हो गया, ये Apple का फोन 12 हजार से भी कम कीमत में, जल्दी करे कही ऑफर छूट न जाये

Maruti Alto K10 Sunroof के साथ जबरदस्त लुक में आ रही है, आप देखकर कहेंगे ये तो गजब हो गया

इस Power Bank को धूप में रखते ही चार्ज हो जाता है, बस कुछ ही देर में स्मार्टफोन को करता है फुल चार्ज, जाने कीमत

UPI से पैसे ट्रांसफर करना हुआ महंगा – अब डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन भी लगेगा चार्ज, वित्त मंत्रालय ने दिया जवाब जाने..

देश में नया Toll Plaza नियम, 60 KM के अंदर नही होगा टोल और फ़्री पास भी होगा