MP Leadership Change News:दिल्ली में बंद कमरे में बैठकें कर रहे कैलाश विजयवर्गीय

बेटे ने कहा-शिवराज के नेतृत्व में ही होगा 2023 का चुनाव

हाइलाइट्स:

  • कैलाश विजयवर्गीय ने फिर शुरू किया पार्टी नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला
  • रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर से बंद कमरे में की चर्चा
  • एमपी की राजनीति में विजयवर्गीय की बढ़ी सक्रियता को लेकर लग रही अटकलें
  • आकाश विजयवर्गीय ने कहा- शिवराज के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2023 का चुनाव

MP Leadership Change News: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग्स में व्यस्त हो गए हैं।

रविवार को दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

विजयवर्गीय की इन बैठकों से प्रदेश(MP Leadership ) में राजनीति का पारा चढ़ने लगा है लेकिन उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि 2023 का विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाना चाहिए।

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन (MP Leadership) की अटकलों को खारिज करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि शिवराज के नेतृत्व में सभी खुश हैं। उनकी इच्छा है कि 2023 का विधानसभा चुनाव भी पार्टी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़े।

MP Leadership Change News

आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। रविवार को प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ उनकी मुलाकात के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी से सियासी कानाफूसी फिर तेज हो गई।

इन तीनों नेताओं के बीच कुछ ही दिनों के अंदर यह दूसरी मुलाकात थी। इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है क्योंकि ये तीनों ही नेता मध्य प्रदेश में शिवराज के विकल्प के रूप में देखे जाते हैं।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले भी कैलाश विजयवर्गीय की पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बातचीत को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही थीं। वे एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके घर जाकर मिले थे।

ये दोनों ही नेता प्रदेश में शिवराज विरोधी खेमे का हिस्सा माने जाते हैं। इनके मतभेद कई बार सामने भी आ चुके हैं।

कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हुए हैं। पार्टी नेताओं के साथ उनके मुलाकातों को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जी खोल कर सीएम शिवराज की तारीफ की थी।

MP Unlock News: एमपी हुआ अनलॉक,अब संडे को लॉकडाउन नहीं, नाइट कर्फ्यू रहेगा

इससे यह संकेत मिले कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। खुद विजयवर्गीय भी अपनी मीटिंग्स को केवल शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन बंद कमरे में होने वाली बातचीत को लेकर अटकलें लगनी फिर से शुरू हो गई हैं।

इंदौर में प्राइवेट टीचर ने छात्रा को भेजा लव लेटर,ग्रामीणों ने सिर मूंड ,कालिख पोत गांव में घुमाया

Source link