Modi Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी पर सबसे ज्यादा जोर

Modi Cabinet
Modi Cabinet Expansion: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इसके लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है. मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में भी सबसे ज्यादा जोर यूपी पर है. यूपी से सात मंत्री बनाए जा रहे हैं.

Modi Cabinet में मंत्री बनने जा रहे लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि उन्हें आज चाय पर पीएम ने बुलाया था. अभी उन्हें ये नहीं पता कि कैबिनेट मिलेगा या राज्यमंत्री.

यूपी के ये नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ

अपना दल की नेता और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल, लखनऊ के मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर, आगरा से सांसद सत्य पाल सिंह बघेल, जालौन से सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, खीरी से सांसद अजय मिश्र और महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी मंत्री बनने जा रहे हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं. शाम छह बजे नए मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ दिलाएंगे. मंत्रिपरिषद विस्तार में 43 चेहरों को शामिल किया जाएगा. साथ ही कुछ मंत्रियों को पदोन्नत किया जाएगा.

ये मंत्री लेंगे शपथ

नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, विरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह, जेडीयू), अश्विनी वैश्नव, पशुपति पारस (एलजेपी), किरण रिजीजू, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया, भपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल (अपना दल), सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा,

दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवसिंह चौहान, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन , निशित प्रमाणिक.

यह भी पढ़ें-

हर्षवर्धन, संतोष गंगवार समेत इन मंत्रियों ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी लिस्ट

Source link