झाबुआ. झाबुआ में शहीद बिजली संविदा कर्मचारी राजेंद्र हाडा को मिला न्याय, यूनाइटेड फोरम के घटक संगठन “विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ – इंदौर” कार्यकारिणी ने समस्त संबंधित सहयोगियों एवं जनप्रतिनिधियों का माना आभार यूनाइटेड फोरम संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया,
झाबुआ विद्युत विभाग में कार्यरत लाइन हेल्पर राजेंद्र सिंह हाड़ा जिनकी 19 मई को एक विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिस पर विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा दिनांक 29 मई को प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कंपनी प्रबंधन एवं झाबुआ कलेक्टर महोदय को ई-मेल के माध्यम से शहीद कर्मचारी को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा बीमा योजना में शामिल कर पीड़ित परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु नियमानुसार 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करने की मांग की थी।
इसके बाद आज मुख्यमंत्री कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना के अंतर्गत कलेक्टर झाबुआ द्वारा 50 लाख की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है ।
सीएम के प्रमाण प्रमाण पत्र का वितरण सांसद गुमानसिंह डामोर , कलेक्टर प्रबल सिपाहा , कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, अधीक्षण यंत्री सुरेशचंद वर्मा , कार्यपालन यंत्री विकास मोरे , सहायक यंत्री उमाशंकर पाटीदार की उपस्थिति में दिवंगत के परिवारजनों को प्रदान किया गया। मुआवजा राशि शीघ्र ही परिजनों के खाते में जमा हो जाएगी ।
इस हेतु विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ इंदौर के पदाधिकारियों ने सांसद गुमान सिंह डामोर, झाबुआ कलेक्टर महोदय एवं समस्त विभागीय सहयोगियों को सधन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया ।