मनचला युवक गांव की महिलाओं को अश्लील पत्र लिखकर करता था परेशान, हुई रिपोर्ट दर्ज

बडवाह –विगत कई दिनों से ग्राम नादिया के एक मनचले युवक के द्वारा गाव में ही रहने वाली लडकियों के घर के आगन में रात्री एवं अल सुबह अश्लील शब्दों से पत्र लिखकर फेकने वाले युवक को मंगलवार सुबह जब युवतियों के परिजनों के द्वारा पत्र फेकते हुए देखा तो उन्होंने उसे आवाज देकर बुलाने का प्रयास किया गया

तब तक युवक गाव छोड़कर फरार हो गया|उसी दौरान ग्रामीणजनों कि मदद लेकर बडवाह पुलिस थाने में अश्लील शब्दों से लिखा पत्र के आधार पर सबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।

यह है मामला ग्राम नांदिया कि छात्रा हु जोकि विगत एक वर्षो से एक अज्ञात युवक के द्वारा मेरे घर के आगन में दो से चार दिनों के अंतराल में अश्लील शब्दों से पत्र लिखकर मुझे व मेरी बहनों को परेशान किया करताा था|जिसके कारण मुझे पढाई के लिए कालेज एवं सिलाई का काम सिखने के लिए परिवारजनों के द्वारा  बाहर नही निकलने दिया जाता था यहा तक कि गाव में भी मुझे शर्मिन्दा होना पड़ता था|

जिसको लेकर मंगलवार अल्प सुबह उक्त अज्ञात युवक को पकड़ने के लिए मेने व मेरी बहनों माता पिता द्वारा योजना बना छिपकर पत्र फेकने वाले युवक कि तलाश में जुटे तो मालुम पड़ा कि ग्राम नादिया के रोहित पिता श्यामलाल जाति सिर्वी के द्वारा किया जा रहा था|जब मेरी माता ने रोहित सिर्वी से पूछा कि तू क्या कर रहा है।

इतने में रोहित वहां से भाग गया, फिर मेरी बडी मम्मी सेवंतीबाई ने चिट्ठी उठाई और हमे दिखाई जिसमें मेरा नाम ,मेरी बहन और मेरी मां के नाम के सामने गंदे गंदे शब्द लिखे हुए थे।जिससे मै और मेरी बहन व मेरी मां बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहे है जिससे गांव में हमारी बहुत बदनामीऔर अनादर हो रहा है।फिर मेरे पिता के साथ थाना बडवाह पहुचकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

आप भी बन सकते हैं पोस्ट ऑफिस के अधिकृत एजेंट,ऐसे करे आवेदन