मध्यप्रदेश: शिव तांडव स्त्रोत्रम् का Viral Video, जाने आखिर कहा का है ये Video

 

इंदौर. शिव भक्ति के इस सावन महीने में शिव तांडव स्त्रोत्रम् का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ. देश-दुनिया में लाखों लोग इसे देख और पसंद और शेयर कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वीडियो कहां का है.

[adsforwp id=”15966″]

और इसे इस समर्पण और भक्ति-भाव से गाने वाले ये बाबा कौन हैं. ये वीडियो भोपाल के नज़दीक और रायसेन ज़िले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक धरोहर भोजपुर के शिव मंदिर का है. शिव तांडव स्त्रोत्रम् का पाठ करने वाले बाबा हैं- कालीपुत्र कालीचरण.

ये कोई प्रायोजित या पहले से तय वीडियो शूट नहीं है. बल्कि विशाल शिव लिंग और पुरातात्त्विक धरोहर को देखकर बाबा के अंतर्मन से निकला ये भाव है, जिसे उनके साथ गए बजरंग सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अमरीश राय ने अपने फोन से शूट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया था.

इस वीडियो को ऑर्थर आनंद रंगनाथन और अभिनेता अनुपम खेर सहित लाखों लोग सराह रहे हैं. विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पहचाने जाने वाले भोपाल के नज़दीक स्थित रायसेन ज़िले के भोजपुर के शिव मन्दिर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है.

[adsforwp id=”15966″]

दुनिया भर के लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को जारी करने वाले कालीपुत्र कालीचरण बाबा महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं. उनका इंदौर के बाणगंगा इलाके में भी आश्रम है. वो बजरंग सेना के राष्ट्रीय अनुशासन प्रभारी भी हैं.

कालीचरण बाबा हाल ही में भोजपुर शिव मंदिर दर्शन करने गए थे. उन्होंने भावपूर्ण तरीके से यहां जब शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ किया तो उनके साथ मौजूद बजरंग सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अमरीश राय समेत दूसरे कई लोगों ने वीडियो बना लिया.

जब ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसे सराहने और पसन्द करने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गयी.

[adsforwp id=”15966″]

शिव से साक्षात्कार

कालीचरण बाबा के फेसबुक पेज पर ये वीडियो भोपाल यात्रा और मंदिर दर्शन के उल्लेख के साथ शेयर किया गया है.कालीचरण महाराज का कहना है भोजपुर में भगवान शिव की दिव्यता का अनुभव अद्भुत है. हमारे वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं.

सभी धर्म प्रेमी लोग अद्भुत कमेंट कर रहे हैं. वे अपनी भक्ति भावना को भगवान शिव के प्रति प्रकट कर रहे हैं. वे बताते हैं कि भगवान शिव की दिव्य झांकी पाकर मैं अपना देह भाव भूल गया और अपने आप शिव तांडव स्त्रोत मुख से निकलने लगा.

[adsforwp id=”15966″]

कल्पना नहीं थी कि ये इतना वायरल होगा. कालीचरण महाराज का कहना है-इसके पीछे भगवान शिव की इच्छा ही दिख रही है.

यह भी पढ़ें: अनोखी शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे