मध्यप्रदेश: खरगोन जिलें में आज फिर कोरोना ब्लास्ट, जिले के बड़वाह में भी पाए गए 8 पॉजिटिव

[adsforwp id=”15966″]

खरगोन. आज शुक्रवार 24 जुलाई देर शाम प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार खरगोन जिलें के 22 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैै. प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार बड़वाह में 8 पॉजेटिव हुए है।

यहाँ तारानगर में 24,27,28 वर्षीय युवक, सराफा बाजार बड़वाह में 50 और 43 वर्षीय पुरुष, कवर कॉलोनी बड़वाह में 43 वर्षीय पुरुष, ग्राम साला बड़वाह में 26 वर्षीय युवक,महावीर कॉलोनी बड़वाह के 40 वर्षीय पुरुष पॉजेटिव पाए गए है।

वही बेड़िया में 27 वर्षीय, मंडलेश्वर के वार्ड 2 में 23 वर्षीय युवक, वार्ड 1 में 26 वर्षीय, वार्ड 4 में 27 वर्षीय और महेश्वर के वार्ड 9 में 41 वर्षीय पुरुष की पॉजेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

[adsforwp id=”15966″]

इसी तरह भीकनगांव के दौड़वा गाँव मे 50 व 35 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय युवक पॉजेटिव हुए है। भीकनगांव में वार्ड नंबर 1 में 40 वर्षीय महिला व 37 वर्षीय पुरूष, खरगोन के वार्ड नंबर 5 गंगा नगर में 12 वर्षीय बालक,

कसरावद के बलकवाड़ा में 50 वर्षीय पुरूष, भारुंड मोहल्ला ऊन में 38 वर्षीय महिला व भवानी रोड़ सनावद में 42 वर्षीय पुरूष के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

=================
=================
कुल पॉजेटिव- 617
स्वस्थ्य होकर घर लौटे- 429
मृत्यु-17
स्थिर मरीज- 171

[adsforwp id=”15966″]

यह भी पढें: मध्यप्रदेश: Social media पर खूब वायरल हो रहा सिंधिया-कमलनाथ का ये बाहुबली video