सगी बहनों को प्यार करने की मिली एक जैसी सजा,दोनों के बॉयफ्रेंड ने रची हत्या की साजिश

Love Story

जिन  सगी बहनों ने Love Story के फेर में पड़कर अपने प्रेमियों के लिए घर छोड़ा उन्हींने बॉयफ्रेंड ने हत्या की साजिश रची। मंडला के रहने वाली बहनें भोपाल में करती थीं नौकरी।दोनों बहनों को घायल कर घाटी के नीचे फेंक आए आरोपी

रायसेन। जिन बहनों ने (Love Story) के फेर में पड़कर अपने जिन प्रेमियों (lovers) लिए मंडला जिले की दो बहनों ने घर-परिवार तक छोड़ दिया, उन्होंने ही दोनों बहनों को मौत की कगार पर ला खड़ा किया। रात के अंधेरे में दोनों बहनों पर धारदार हथियारों से हमला किया और मृत समझकर जमुनिया घाटी से नीचे फेंक कर फरार हो गए।

संयोग से जंगलों के रास्ते निकल रही पुलिस की टीम ने घायल बहनों को देखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों बहनों का इलाज चल रहा है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

प्यार के नाम पर धोखे की ये प्रेम कहानी (Love Story) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी दो युवकों ने अपनी प्रेमिकाओं पर धारदार हथियार से गले और हाथों पर गंभीर हमला किया

और दोनों लड़कियों को मृत समझकर सिलवानी के जमुनिया घाटी से नीचे फेंक कर फरार हो गए। दोनों युवतियो को गंभीर हालात में रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Tikamgarh: प्रेमिका ने फोन पर बात की बंद, प्रेमी ने आकर उसे और उसके परिवार को पीटा

अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती पीड़ित बहनों में से एक ने बताया कि वे मूलतः मण्डला की रहने वाली हैं। करीब तीन साल पहले दोनों बहनें नौकरी करने भोपाल आई थीं। दोनों भोपाल के अशोका गार्डन में रहती हैं और आदर्श प्रेस में नौकरी करती हैं।

भोपाल में उसकी दोस्ती करणसिंह परिहार से हुई जो प्यार में तब्दील हो गई। करण पाइप फैक्ट्री में काम करता है और करीब ढाई साल से उसका बॉयफ्रेंड है। वहीं उसकी बड़ी बहन का बॉयफ्रेंड निखिल गौर है जो एक मेडिकल स्टोर के गोडाउन मे काम करता है।

दोनों के बॉयफ्रेंड भी आपस में दोस्त हैं। लड़कियों का आरोप है कि दोनों युवकों ने मिल कर उनकी हत्या करने की साजिश रची थी।

पीड़ित युवती ने बताया कि निखिल गौर और करण सिंह ने बताया था कि नौकरी की ज्वाइनिंग लेटर लाने सिलवानी जाना है। दोनों बहनें भी उनके साथ जाने को तैयार हो गईं। 27 जून की शाम करीब 6 बजे बस में बैठकर चारों निकले और रात करीब 9 बजे सिलवानी पहुंचे।

उनके बॉयफ्रेंड का दोस्त अंकित पटेल अपनी बाइक से उनसे मिलने आया। उसने एक बहन और निखिल गौर को बाइक पर बिठाया और जमुनिया घाटी तरफ ले गया। उनको छोड़कर लौटा तो दूसरी बहन और उसके बॉयफ्रेंड करणसिंह को लेकर उसी रास्ते चला।

इंदौर में प्राइवेट टीचर ने छात्रा को भेजा लव लेटर,ग्रामीणों ने सिर मूंड ,कालिख पोत गांव में घुमाया

तीनों युवकों ने पहले ही दोनों बहनों को मारने की प्लानिंग कर रखी थी। पीड़ित युवती ने बताया कि घाटी के करीब पहुंचते ही करण पीछे से गमछे से उसका गला दबाने लगा। फिर गाड़ी रोकी और जान से मारने की नीयत से गले एवं हाथ पर चाकू से कई बार वार किया।

इसके बाद अंकित और करण ने उसे घाटी के नीचे फेंक दिया। दूसरी बहन के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया। उसे पत्थरों से मारकर घाटी से नीचे फेंक दिया और तीनों वहां से भाग गए। खून से लथपथ बहनें किसी तरह घाटी चढ़कर सड़क पर आईं।

वहां एक एंबुलेंस की नजर उन पर पड़ी और दोनों सिलवानी अस्पताल पहुंची। दोनों बहनों को गंभीर अवस्था में सिलवानी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया।

इस संबंध में एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

एक और प्रेमी युगल की खत्म हुई प्रेम कहानी,हाथ बांधकर नहर में लगाई छलांग ,हुई मौत

Source link