भारत में समय से लागू लॉकडाउन ने बचाईं कई जानें, न्यूयॉर्क ने की गलती

भारत में समय से लॉकडाउन के फैसले को सराहते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रनील बसु ने कहा कि ऐसा करने से कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या को काफी कम करने में मदद मिली है।

टेनेसी स्थित डॉ. बसु ने कहा, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अध्ययन में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से समय से लॉकडाउन करने से भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या काफी कम रही है। इस अध्ययन से यह भी पता चला है कि अगर न्यूयॉर्क में तीन मार्च से पहले लॉकडाउन कर दिया जाता तो लगभग पचास हजार लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

BHIM App की Security में बड़ी सेंध, 7 Million यूजर्स का निजी डाटा हुआ Leak 

उन्होंने सलाह भी दी कि भारत में उन इलाकों को लॉकडाउन सबसे पहले खोला जाना चाहिए जो हॉटस्पॉट नहीं हैं। हॉटस्पॉट में लॉकडाउन बरकरार रखने के साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आइसोलेशन के साथ टेस्टिंग में और तेजी लाई जाए। डॉ. बसु के मुताबिक, वैज्ञानिक दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है लेकिन वित्तीय आपदा कम करने के लिए अर्थव्यवस्था को खोलना भी जरूरी है।