जिसमें पंडाली निवासी विष्णु दांगी छोटू दांगी और उनकी मम्मी को गंभीर चोट आई जिनका बलवाड़ा सरकारी हास्पिटल में डाक्टर अनिल कुमावत द्वारा उपचार किया गया ।
बलवाड़ा थाना प्रभारी सीताराम चौहान ने बताया दो लोगों को गंभीर चोटे है इसमें विष्णु और कल्याण सिंह के माथे पर ज्यादा चोटे होने के कारण इदौर रैफर किया है दोनों पक्षों पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है बाकी मामले की विवेचना जारी है l