केरल। LOCKDOWN के बीच लगातार अपराध (CRIME) की खबरे भी आ रही हैं ऐसी ही एक खबर केरल के कोल्लम से आ रही हैं जहाँ पैसा ओर प्रेमिका के लिए एक पति हैवान बन गया। रास्ते से पत्नी को हटाने के लिए उसने हत्या की खौफनाक साजिश रच दी।जहरीले कोबरा सांप से पत्नी को कटवा कर उसकी हत्या कर दी।
हालांकि पति की साजिश धरी की धरी रह गयी पुलिस ने उसे धर दबोचा है, केरल से ये खबर सामने आ रही है कोल्लम में पति ने जहरीले कोबरा सांप से कटवा कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, पति ने पत्नी के कमरे में कोबरा सांप छोड़ दिया जहां सांप ने उसे डंस लिया, इतना ही नहीं हैवानियत की हद तो तब हो गयी जब पत्नी सांप के काटने से तड़प-तड़प कर मरती रही और वह बैठ कर उसके मरने का इंतजार करता रहा।
आरोपी पति सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,सोमवार को उसने पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कुबूल लिया है। घटना 6 मई की बतायी जा रही है।सूरज की पत्नी 7 मई को घर में मरी हुई पायी गयी थी। उसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी जिसमें ये बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उसने प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या की है। वह पत्नी के जेवर हड़पना कर शादी करने की प्लानिंग कर रहा था।