कपिल सिब्बल: मुझे अब कांग्रेस की बहुत चिंता हो रही है, पता नहीं पार्टी बचेगी भी या नहीं

 

[adsforwp id=”15966″]

पहले कर्नाटक में सत्ता गयी, फिर मध्य प्रदेश में सत्ता गयी फिर एक बड़ा कांग्रेस नेता सिंधिया कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए, और अब ऐसा ही राजस्थान में हो रहा है जहाँ सचिन पायलट अब पूरी तरह तैयार है और ये तय है की वो कांग्रेस छोड़ेंगे.

अब इसके बाद कांग्रेसियों में बेचैनी बढ़ गयी है और पक्के कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने आज पार्टी के अस्तित्व को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए और चिंता व्यक्त कर दी.

आज कपिल सिब्बल ने कहा की – मुझे तो अब कांग्रेस पार्टी की ही बहुत चिंता हो रही है, पता नहीं ये पार्टी अब बचेगी या नहीं, एक एक कर सारे घोड़े अस्तबल से बाहर जा रहे है.

कपिल सिब्बल ने एक TWEET के माध्यम से भी यही बात कही, देखिये.

कपिल सिब्बल ने ये बयान तब दिया है जब अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के पीछे पुलिस लगा दी है और पुलिस ने सचिन पायलट को पेश होने का आदेश दिया है, यानि मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री को पेश होने का आदेश पुलिस से भिजवा रहा है,

साफ़ है की सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ने वाले है और कपिल सिब्बल अब रो रहे है की अब न जाने कांग्रेस बचेगी भी या नहीं क्यूंकि सारे घोड़े तो अब अस्तबल से बाहर जा रहे है।

यह भी पढ़ें:  चीन सीमा पर IAF का सबसे दमदार हेलीकॉप्‍टर रुद्र तैनात, चीन के Z-19 को धूल चटाने में सक्षम