महाकाल मंदिर में गंदगी पर ‘भड़के’ ज्योतिरादित्य सिंधिया,कहा- मेरे पूर्वजों ने अंदर में लगाई है चांदी

 

हाइलाइट्स:

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकाल मंदिर में की है पूजा
  • गर्भ गृह में गंदगी देख कर नाराज हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • मंदिर के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से मिली 75 करोड़ की राशि
  • मंदिर विस्तारीकरण को लेकर सिंधिया ने दिए हैं कई सुझाव

उज्जैन
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी दौरे पर हैं। उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की है। सफेद कुर्ते और माथे पर टोपी पहने सिंधिया ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया है। मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब से देखा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदिर के गर्भ गृह में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की है।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों की वजह से मंदिर परिसर के विस्तार के लिए केंद्र की तरफ से 75 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इन पैसों से होने वाले विकास कार्यों के बारे में सिंधिया ने जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन कर प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है। सिंधिया ने कहा कि महाकाल मंदिर से हमारे परिवार की पुश्तैनी भावना जुड़ी हुई है। इसलिए केंद्रीय वित्त आयोग से हमने 75 करोड़ रुपये की मांग की थी। वित्त मंत्रालय ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान की है। इससे महाकाल मंदिर एक भव्य रूप धारण करेगा। उन्होंने मंदिर में ऐतिहासिक चीजें ज्यादा होनी चाहिए।

तू बहुत होशियार बन रहा, देख लूंगा’, BJP विधायक का रेंजर को धमकी का ऑडियो वायरल


गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की

ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्भ गृह में सफाई की सख्त जरूरत है। वहां जो चांदी लगी है, उसे हमारे पूर्वजों ने लगाई है। चांदी पर भी गंदगी है। पुराने काले पत्थरों का भी पॉलिश किया जाएगा। सिंधिया ने कहा कि इन सारी चीजों को ठीक कर हम लोग मंदिर परिसर को निखारेंगे।

उज्जैन में ट्रेनिंग शिविर पर कहा कि यह विधायकों के लिए है। संगठन को मजबूज करने के लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में तबादलों पर कहा कि यह मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है। मैं इस पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं कर सकता ।

किसान आंदोलन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंनेअपने विचार को संसद में भी प्रकट किया है। ये तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं। किसानों को आज भी आर्थिक आजादी नहीं मिली है। इन कानूनों से कृषि के क्षेत्र में अमूलचूल बदलाव आएगा।

pjimage - 2021-02-12T145036.274

 

उज्जैन में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर तेज हुई कार्रवाई, 10 लोगों पर केस दर्ज

Source link