इंदौर में मास्क नहीं पहनने वालों को देना होगा 100 रुपये जुर्माना, कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद हुआ फैसला

 

इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। शहर में बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों को अब 100 रुपये जुर्माना देना होगा।

नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर देवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रशासन की टीमें घूम-घूम कर बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों को पकड़ेंगी। शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

शहर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक से चिंताएं बढ़ गई हैं। शहर में 6 संक्रमित मरीजों में वायरस का यूके स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हुई है। ये सभी 10 से 15 फरवरी के बीच संक्रमित हुए थे, लेकिन इनमें से कोई विदेश नहीं गया। ये सभी मरीज पुरुष हैं और 19 से 49 साल की उम्र के हैं। उन्हें फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है। शहर में में इससे पहले भी दो लोगों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिल चुके हैं, लेकिन दोनों विदेश से लौटकर आए थे।

MP: दुकान की छत पर 13 वर्षीय बच्ची का शव, दुकानदार ने रेप के बाद की है हत्या

प्रशासन की चिंता का कारण यह है कि वायरस का नया वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैलता है। इसीलिए रोको-टोको अभियान काे ज्यादा सख्ती से लागू करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संक्रमण रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अगले तीन दिनों में संक्रमण कम नहीं होने पर प्रशासन शहर में नाइट कर्फ्यू पर भी विचार कर सकता है।

Source link