राम कृष्ण सेलिया
सांवेर. मध्य प्रदेश के इंदौर की सांवेर विधानसभा ग्राम ब्राह्मण पिपलिया तहसील सांवेर जिला इंदौर के निवासी कहार समाज के मुकेश के घर में पानी घुस गया है। मुकेश के परिवार वाले अपना घर छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हैं।
लेकिन उन्हें अभी तक ना ही पंचायत की तरफ से किसी तरह की मदद मिली है और ना ही सरकार की तरफ से।यहां मुहल्ले के कई घरों में पानी भर गया है। जिसकी वजह से काफी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर या किसी तरह घर के भीतर पानी में ही जीने को मजबूर हैं।
यहां के लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में यहां हर साल ऐसा होता है। यहां हर साल ऐसे ही अपना गुजर-बसर करने वाले लोगों के घरों में पानी घुसना आम बात है। लेकिन यहां के लोग अभी तक सरकार की तरफ से मदद के इंतजार में हैं।
यहां के लोगों ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट गांव में जो जनता से वादे किए थे, वह वादे पूरे नहीं हुए। साथ ही पंचायत वालों ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। मौके पर मांझी समाज के कुछ गणमान्य लोग पहुंचे,
जिसमें विष्णु सैलिया कहार, धनराज कहार, मान सिंह कहार, राधेश्याम कहार, ईश्वर कहार, राजेश कहार, सुभाष कहार, दिलीप, अशोक, अर्जुन तथा रितेश समाज के लोगों को एकत्रित करके मौके का मुआयना किया.
और ग्राम के सचिव रविंद्र ठाकुर को तुरंत फोन किया और बुलाकर सारी स्थिति बताएं और मुकेश को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया हैl
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर: महिला के शरीर से 50 किलो का ओवेरियन ट्यूमर निकाला