अश्लील हरकतें करने के आरोप में इंदौर पुलिस ने 29 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स रात के समय घरों में और लड़कियों के हॉस्टलों में घुसकर वारदात को अंजाम देता था.
[adsforwp id=”15966″]
इंदौर. सोती लड़कियों के कपड़े और अंतर्वस्त्र काटने के बाद उनसे अश्लील हरकतें करने के आरोप में इंदौर पुलिस ने 29 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स रात के समय घरों में और लड़कियों के हॉस्टलों में घुसकर वारदात को अंजाम देता था.
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीकांत चतुर्वेदी के रूप में हुई है. वह शुक्रवार देर रात पकड़ा गया, जब वह एक युवती के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने उसके घर में घुसा था. युवती के शोर मचाने पर चतुर्वेदी वहां से भागने की कोशिश कर रहा था.
गिरफ्तार शख्स सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है
बता दें कि आरोपी शख्स सतना जिले का रहने वाला है और इंदौर की एक बहुमंजिला वाणिज्यिक इमारत में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच और आरोपी से पूछताछ से पता चला है कि वह सोती युवतियों के कपड़े और अंतर्वस्त्र काटने के बाद उनसे अश्लील हरकतें करने की 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है.
[adsforwp id=”15966″]
काजी ने बताया, “चतुर्वेदी राह चलती लड़कियों का पीछा करके उनके घर या हॉस्टल का पता लगाता था. फिर रात में दबे पांव उनके पास पहुंचकर कैंची या ब्लेड से उनके कपड़े और अंतर्वस्त्र उस वक्त काट देता था, जब वे सो रही होती थीं. अश्लील हरकतों के दौरान जब कोई युवती जाग जाती थी, तो वह भाग जाता था.
इंदौर पुलिस तफ्तीश में जुटी
उन्होंने बताया कि आरोपी विजय नगर क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से इस तरह की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था. उसकी तलाश की जा रही थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को साल भर पुराना सीसीटीवी फुटेज मिला है,
जिसमें आरोपी एक युवती के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने उसके हॉस्टल में घुसा था. उसके खिलाफ इस तरह की एक अन्य घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. थाना प्रभारी ने बताया, “आरोपी यौन मनोविकृति का शिकार लगता है.
[adsforwp id=”15966”]
वह एक नाबालिग लड़की के साथ भी अश्लील हरकत कर चुका है. चतुर्वेदी के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के साथ ही भारतीय दंड विधान की धारा 458 (चोट पहुंचाने के इरादे से रात के वक्त गुपचुप तरीके से घर में घुसना), धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग) और अन्य सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: देवर-भाभी के रिश्ते को किया तार-तार, देवर ने अपनी ही विधवा भाभी के साथ की ऐसी दरिंदगी