Indore News:बच्चों के झगड़े में भिड़ गए दो परिवार, भाइयों ने मिलकर पड़ोसी की कर दी हत्या

Ad

Indore News

Indore News: मध्य प्रदेश में इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में मामूली बात पर दो भाइयों ने मिलकर पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी। बुधवार रात दोनों परिवारों के बच्चों के बीच झगड़े ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक की जान चली गई।

घटना इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी की है। यहां आसिफ अलीम और रिज्जू के परिवार आमने-सामने रहते हैं। दोनों के बच्चे अक्सर एक साथ खेलते थे। बुधवार रात को भी आसिफ और रिज्जु के बच्चे साथ में खेल रहे थे।

इसी बीच किसी ने दूसरे पर पत्थर फेंक दिया। इसको लेकर बच्चों में झगड़ा हुआ और यह बड़ों तक पहुंच गया। इके बाद कहासुनी शुरू हुई और विवाद इतना बढ़ा कि रिज्जू ने घर से चाकू लाकर आसिफ के सीने पर वार कर दिया।

पाकिस्तान में 8 साल के हिंदू बच्चे को मिल सकती है मौत की सजा! ईशनिंदा के तहत दर्ज हुआ केस

परिजन गंभीर हालत में आसिफ को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद यहां सीएसपी बीपीएस परिहार, टीआई तोमर के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Ad

महिला से दोस्ती कर दो साल तक अस्मत लूटता रहा कॉन्स्टेबल, गर्लफ्रेंड से वीडियो बनवा वायरल करने की दी धमकी

इंदौर में लड़का-लड़की को डराकर ले लेते हैं उनका सामान, सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए चार

Source link