Indore ATM Fraud:बदमाशों ने कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा निकाले 3.50 लाख

Indore ATM Fraud
इंदौर। एमपी के इंदौर में एटीएम Indore ATM Fraud की कैश डिपॉजिट मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पैसे निकालने का सिलसिला नहीं रुक रहा। गुरुवार रात बदमाशों ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र में फिर ऐसी ही घटना को अंजाम देकर 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए।

बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम ATM को ही फिर से निशाना बनाया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।

आरोपियों ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए फिर वही तरीका अपनाया जिसके जरिये पिछले 15 दिनों में वे 5 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। अपराधियों ने कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा कर 35 बार ट्रांजेक्शन किया और साढ़े तीन लाख रुपये निकाल कर फरार हो गए।

वारदात भंवरकुआं थाना क्षेत्र के साजन नगर स्थित एटीएम में हुई है। इसका पता तब चला जब मशीन में जमा रुपयों का मिलान किया गया। हिसाब नहीं मिला तो अधिकारियों को एटीएम फ्रॉड का पता चला। भंवरकुआं पुलिस ने बैंक के मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे सिंधिया,विजयवर्गीय की बंद कमरे की मुलाकात का खुलने लगा राज

गौरतलब है कि शहर में लगभग आधा दर्जन एटीएम को इसी तरह से मेवात गैंग के बदमाश निशाना बना चुके हैं। पिछले दिनों दो बदमाशों को हिरासत में लेने की बात भी सामने आई थी। बेखौफ बदमाश शहर में एक के बाद एक एटीएम को लूटने में लगे हुए हैं।

उत्तराखंड में बदलेगा सीएम चेहरा, तीरथ सिंह रावत ने भेजा इस्तीफा, CM रेस में 4 नामों की चर्चा

बदमाश सिर्फ एसबीआई की एटीएम मशीन को ही निशाना बनाते है। पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। देखना यह है कि पुलिस कब तक इस गैंग को गिरफ्तार कर पाती है।

ई-पेपर दैनिक ध्रुव वाणी बड़वाह 3 जुलाई 2021

Source link