सुशांत सिंह राजपूत के केस में पुलिस को शक, उनके इस सोशल अकाउंट से हुई छेड़छाड़

 

युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस की मुंबई पुलिस बहुत ही गहराई से जांच कर रही है। वह सुशांत से जुड़े हर उस पहलू पर टटोल के देख लेना चाहती है जिसमें पुलिस को थोड़ी सी भी आशंका नजर आ रही है। पुलिस को शक है कि सुशांत के ट्विटर अकाउंट से किसी ने छेड़छाड़ की है और उनकी पिछले छह महीने की ट्वीट्स को डिलीट किया है।

[adsforwp id=”15966″]

इस तथ्य की गहराई में जाने के लिए पुलिस ट्विटर को एक पत्र लिखने की योजना बना रही है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के टि्वटर अकाउंट में पिछले साल 27 दिसंबर के बाद कोई भी ट्वीट नहीं दिख रहा है। खबरें बताती हैं कि पुलिस को इसी बात का शक है कि कहीं किसी ने सुशांत के ट्वीट्स को डिलीट तो नहीं किया है।

पुलिस को यह अंदेशा है कि वह सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय होने के बावजूद ट्विटर से इतनी दूर कैसे रह सकते हैं? इसलिए, पुलिस सुशांत के अकाउंट की पिछले छह महीने की जानकारी पाने के लिए ट्विटर कंपनी को एक पत्र लिखने वाली है जिससे कि उन्हें आगे की छानबीन करने में आसानी होगी।

जब से सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है तभी से पुलिस उनके केस की जांच में दिन रात एक किए हुए है। पुलिस ने अब तक सुशांत से जुड़े 23 लोगों से पूछताछ की है जिसमें सुशांत के दोस्त, परिजन और कुछ करीबी लोग भी शामिल हैं।

बीते बुधवार को सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिससे पता चला है कि उनकी मौत सांस रुकने से ही हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान उनके शरीर से किसी भी तरह की खरोंच या फिर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। फिलहाल उनकी आंतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

केरल: सामाजिक कार्यकर्ता रेहाना ने टॉपलेस होकर अपने बच्चों से बनवाई पेंटिंग, मामला दर्ज