राज्यपाल के नाम कलेक्टर को जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, कहा जिले की समस्याओं का हो निराकरण
०-अजय नामदेव की रिपोर्ट
अनूपपुर। भाजपा शासन की नाकामी को लेकर जिला
कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन इंदिरा तिराहा मैं संपन्न हुआ जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने किया। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शासन की नाकामी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
जिसमें पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ के साथ ही जिले भर के कांग्रेस जन भाग लिए।
विशाल धरना प्रदर्शन के प्रमुख मुद्दों में जिले में फैली अराजकता, प्रशासन की मनमानी, खाद्यान्न घोटाले, युवाओं को रोजगार, रेत के दाम कम करने, अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाने आदि समस्याओं को लेकर था।विशाल धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें प्राथमिकता के साथ जिले की समस्याओं के निराकरण किये जाने के संबंध मे था।
राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहां गया कि पूरे देश सहित प्रदेश में भी कोरोना महामारी का प्रकोप है। जिससे आम जन विशेषकर के निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग अत्यधिक परेशान है। व्यापारी एवं कर्मचारी परेशान है। सभी की आर्थिक स्थिति दयनीय है और साथ ही शासन एवं प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई विशेष पहल न किये जाने के कारण स्थिति अत्यंत भयावाह है।अतः हम महामहिम का ध्यान निम्न बिन्दुओं की ओर आकर्षित करते हुये अनुरोध करते हैं कि इनका निराकरण कराये जाने का कष्ट करें।
प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं खाद्यमंत्री ने स्वीकार किया गया है कि कोरोनाकाल में जो खाद्यान्न गरीबों को वितरित किया गया है, वह मनुष्य के खाने योग्य नहीं है साथ ही जिले के वेयर हाउसों में मिलरों द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया है वह भी प्रमाणित है, एवं मिलरों की सांठ गांठ खाद्यमंत्री जो कि जिले के निवासी हैं,उनके साथ प्रमाणित है।
इससे गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के लिये खाद्यमंत्री को जिम्मेदार मानते हुये उनसे इस्तीफा लिये जाने का कष्ट करें एवं इस खाद्यान्न घोटाले में सलिप्त अधिकारियों एवं मिलरों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कराये जाने का कष्ट करें,
बिजली बिल 100 यूनिट का 100 रुपये किया जाय
कांग्रेस के शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के द्वारा प्रदेश के साथ साथ जिले के गरीब व्यक्तियों के बिजली बिल रू.-100 प्रतिमाह किये गये थे, किन्तु जबसे विधायकों को खरीद फरोख्त कर भाजपा की सरकार बनी है, के द्वारा रू.-500 से 2000 एवं 5000 तक के बिल आ रहे है।
इनको समाप्त कर पूर्ववत 100 यूनिट प्रतिमाह की खपत करने वाले निम्नवर्गीय उपभोक्ताओं के बिजली बिल रू.-100 प्रतिमाह कराये जाने का कष्ट करें, केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने का झूठा वायदा किया गया था जो कि आज दिनांक पूरा नही हुआ है। साथ ही अनूपपुर जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं मे जिले के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यतानुसार प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराये जाने का कष्ट करें,
प्रदेश सहित जिले के अतिथि शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को स्वीकार किया जाए साथ ही दिनांक 07.09.2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री के जिला आगमन पर अतिथि शिक्षकों एवं महिला अतिथि शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार एवं जबरदस्ती करने वाले दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये संबंधितों को न्याय दिलाये जाने का कष्ट करें,
प्रधानमंत्री आवास के महगाई आ रही आड़े
जिले में वर्तमान समय मे रेत की कीमतें आसमान छू रही है। जिससे प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे है। रेत की अत्यधिक कीमतों के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है। इस कारण रेत की कीमतें कम कराये जाने का कष्ट करें, जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में अधिकतर हितग्राहियों को प्रथम किश्त आबंटित की गई है।
मध्यप्रदेश: कन्या भ्रूण हत्या की शिकायत पर महिला चिकित्सक के निवास पर स्टिंग ऑपरेशन
किन्तु द्वितीय तृतीय किश्त प्रदाय न किये जाने से हितग्राही अधूरे आवासों में निवास कर रहे है,जिससे इनका जीवन अत्यंत दूभर हो चुका है और ये लोग कर्ज के बोझ में दबे हुये हैं।
अतः सम्पूर्ण जिले में शहरी एवं ग्रामीण आवासों की समस्त शेष एवं अंतिम किश्त जारी कर हितग्राहियों को राहत एवं कर्ज से मुक्ति प्रदान कराये जाने का कष्ट करें।विशाल धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ,पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,
कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा, प्रेम कुमार त्रिपाठी ,श्रीमती गीता सिंह, करतार सिंह, बेसाहूलाल कुल्हारा, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष संजय सोनी, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, निरंजन यादव, रियाज अहमद, आशुतोष सिंह मार्को, वीरू तंबोली, चंद्र भूषण त्रिपाठी, मनोज पटेल, एहसान अली, राज तिवारी ,विनय कांत प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
MP: कांग्रेस में हो सकती है बहुत बड़ी फूट, दावा- BJP के संपर्क में कांग्रेस के 9 से 10 विधायक