इंदौर में पकड़ाया हनी ट्रैप, उद्योगपति का आपत्ति जनक वीडियो बनाकर महिला ने वसूले लाखों

इंदौर. मध्यप्रदेश में एक के बाद एक हनीट्रैप मामलों के खुलासे हो रहे है। अब मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से एक नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला और ठेकेदार ने जाने माने उद्योगपति के अश्लील वीडियो बनाकर 35 लाख वसूले है।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि ये दोनों पहले भी कई बड़े रखूरदारों को ब्लैकमेल कर लाखों ऐंठ चुके है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने धरमपुरी निवासी 34 वर्षीय रीना उर्फ रिया उर्फ रिंकू पटवा और नंदानगर निवासी ठेकेदार अतुल जायसवाल को गिरफ्तार किया है। फरियादी गुमाश्ता नगर (स्कीम-71) निवासी 45 वर्षीय चंद्रेश जैन ने बताया.

कि उसका पीथमपुर में बैटरी व नावदापंथ में वायर बनाने का कारखाना है। छह साल पहले उसकी अतुल से मुलाकात हुई थी। इसके थोड़े दिनों बाद अतुल ने रीना की यह कहकर मुलाकात करवाई थी कि उसके पति ने उसे छोड दिया और रोजगार की तलाश में है।

इसके बाद चंद्रेश ने महिला को लाखों रुपये की वायर बनाने की मशीन दिलवा दी। मिलने के दौरान दोनों के प्रेम संबंध बन गए और महिला चंद्रेश के स्कीम-103 स्थित साईंनाथ अपार्टमेंट के फ्लैट में चंद्रेश की पत्नी की तरह रहने लगी।

इस दौरान रीना ने चंद्रेश के साथ बिताए अंतरंग पलों का वीडियो बनाया व फोटो खींच लिए। रीना ने उक्त वीडियो अतुल को सौंप दिया और दोनों चंद्रेश से रुपयों की मांग करने लगे।पहले तो चंद्रेश ने बदनामी के डर से पैसे दे दिए,

लेकिन जब रीना ने फ्लैट व मकान की रजिस्ट्री खुद के नाम करने की शर्त रखी तो चंद्रेश ने मना कर दिया। इस पर दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी भी दे डाली ।

इसके बाद चंद्रेश ने अफसरों से शिकायत कर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया।इसके बाद पुलिस को भी सारी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

must read: कमलनाथ पर ओवैसी का निशाना, बोले- जालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई