Honda Shine 125: आप भी अब 5,999 रुपये देकर घर ला सकते हैं Honda की बाइक, होंडा की इस गाड़ी पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने विश्वास दिखाया है। होंडा की इस गाड़ी पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने विश्वास किया है, 5,999 रुपये देकर घर भी ला सकते हैं।
Honda Shine 125 होंडा शाइन 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया किफायती और वैल्यू फॉर मनी मोटरसाइकिल के लिए मशहूर है। हीरो की दमदार बाइक स्प्लेंडर के मुकाबले होंडा शाइन को भी ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस किफायती बाइक को अब तक एक करोड़ से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके हैं।
Honda Shine 125: Honda Motorcycle and Scooter India की सेल्स में जिस बाइक की जोरदार ग्रोथ हुई है, वह है Honda Shine, जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है. इस गाड़ी की बिक्री को और बढ़ाने के लिए, होंडा के दोपहिया वाहन की इस गाड़ी को अब आप आसान किश्तों पर उपलब्ध कर सकते हैं,
और केवल 5,999 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ नई होंडा शाइन को घर ला सकते हैं। इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 90,000 रुपये है और आप इस बाइक को आसान ईएमआई पर खरीद सकते हैं। होंडा शाइन के लिए ग्राहकों को 3 साल तक हर महीने 2,700 रुपये की ईएमआई देनी होगी।
यह भी पढ़े: सिर्फ 22 से 24 हजार में यहां है लंबे माइलेज वाला Hero HF Deluxe, जानें बाइक और ऑफर की पूरी जानकारी
प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है
कंपनी के अनुसार 125cc में यह पहली ऐसी गाड़ी है, जिसे एक करोड़ लोगो ने खरीदा है. यह 125 सीसी सेगमेंट में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक बेहतर मानी जाती है।
दरअसल, इस बाइक में पावर के लिए 123.94 Cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन भी दिया है, जो 7500 Rpm पर 7.9 किलोवाट की ज्यादा पावर और 6000 Rpm पर 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
होंडा हल्की और किफायती बाइक Honda Shine भारतीय बाजार में 5 कलर ऑप्शन में आती है। इनमें डिसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जिनी ग्रे मैटेलिक और रेबेल रेड मैटेलिक शामिल हैं। साथ ही आपको बता दें कि Honda Shine की लंबाई 2046mm, चौड़ाई 737mm और ऊंचाई 1116mm है।
इसका व्हीलबेस 1285mm और ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है। इसके ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों वेरिएंट का कर्ब वेट 114 किलोग्राम है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक है।
इतनी कीमत के लिए ऐसा प्रदर्शन
भारत के बाजार में इस ड्रम ब्रेक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 76,314 रुपये है, और इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर 80,314 रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़े: टू व्हीलर के दाम में 7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga कार, घर के दरवाजे तक होगी डिलीवरी सुविधा