तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के कोविमेडु गांव के एक परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब बाथरूम में एक नागिन के साथ उसके 35 सपोले दिखाई दिए। परिवार का कोई भी सदस्य पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।
[adsforwp id=”15966″]
फिर जैसे-तैसे सपेरे को बुलाया गया। सपेरे ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा, सांप को पकड़ने के बाद पता चला कि वह रसेल्स वाइपर प्रजाति का सांप है। रसेल्स वाइपर प्रजाति के सांपों की गिनती बेहद विषैले सर्पों में होती है।
इसके काटने के चंद सेकेंड के बाद ही लोगों की जान चली जाती है. सपेरे ने उसे बोरी में बंद करके जंगल में छोड़ने के लिए ही निकला था कि उसे एहसास हुआ कि नागिन बच्चों को जन्म दे रही है और फिर उसने बोरी एक पेड़ के नीचे रख दी। सपेरे ने बताया कि इन सभी को इरोड जिले में सत्यमंगलम के जंगल में छोड़ा जाएगा।
दिमाग खर्च करना चाहते हैं तो NASA का खुला चैलेंज, देगा 26 लाख रुपये, जाने चैलेंज
Tamil Nadu: 35 snakelets and their mother, a Russell's viper, were found in the bathroom of a house in Kovilmedu area of Coimbatore, earlier today. A team of snake catchers rescued and released them into Anaikatti forest. pic.twitter.com/MblzZu1Py5
— ANI (@ANI) June 26, 2020