नई दिल्ली: आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों की नजर सर्राफा बाजार की है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत (Gold Price) में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई। आलम यह रहा है कि पिछले दिनों लगातार आठ कारोबारी दिन सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई।
ऐसे में सोने कारोबारियों से लेकर ग्राहकों तक की नजर इस बात की ओर है कि आज बाजार में सोने-चांदी की कीमतों क्या रूख रहता है।
आलम ये है कि अपने ऑल टाइम हाई से सोना अबतक 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो गया है। इतना ही नहीं सोने की कीमत (Gold Price) में पिछले आठ कारोबारी दिनों से लगातार गिरावट जारी है।
सोने की कीमत (Gold Price) गिरकर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास आ गई है। बीते साल 7 अगस्त 2020 को सोना का रेट 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अभी तक का सर्वोच्च स्तर है। वहीं अब सोना 47065 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इस प्रकार सोने की कीमत में अबतक 9000 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है।
सोने में निवेश का अच्छा मौका
जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी आएगी। ऐसे में ये आपके पास निवेश का अच्छा मौका है। सोना फिलहाल प्रति 10 ग्राम 47000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है।
MP Leadership Change News:दिल्ली में बंद कमरे में बैठकें कर रहे कैलाश विजयवर्गीय
कोरोना संकट को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तरह सोना इस साल भी नए रिकॉर्ड बना सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को भी पार कर सकता है। लिहाजा सोना खरीदारों को या फिर निवेशकों को अभी सोना खरीद लेना चाहिए। ताकि आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न मिल सके।
सोने का ताजा भाव
सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार यानी 25 जून को सोना 151 रुपया प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। इस गिरावट के साथ शुक्रवार को सोना 47065 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। इससे पहले गुरुवार को सोना 47216 रुपया प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
एक और प्रेमी युगल की खत्म हुई प्रेम कहानी,हाथ बांधकर नहर में लगाई छलांग ,हुई मौत
शुक्रवार को जहां सोने की कीमत में नरमी देखी गई वहीं चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 225 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है। इस तेजी के बाद शुक्रवार को चांदी की कीमत 68348 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 68123 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से लेकर 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
इस तरह भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 47065 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 46877 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43112 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35299 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 27620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया।
एक मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
आपको बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care App’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।
इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।
बदल गया सोना खरीदने का नियम
आपको बता दें कि सरकार ने सोने के खरीद-बिक्री के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब सोने की खरीदारी के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। अब ज्लैवर्स बिना गोल्ड हॉलमार्किंग वाले ज्लैवरी नहीं बेच सकेंगे। 15 जून 2021 से हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है।
सोने की शुद्धता को बनाए रखने और ग्राहकों के मन में सोने की शुद्धता को लेकर स्पष्टता रखने के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले ज्वैलर्स के लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।