हाइलाइट्स:
- पूर्व मंत्री के बंगले पर उनकी महिला मित्र ने की खुदकुशी
- कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार कमलनाथ की सरकार में रहे हैं वन मंत्री
- मृतक महिला अंबाला की रहने वाली, 20 दिन से आकर भोपाल में रुकी थी
- महिला ने खुदकुशी के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है
भोपाल
कमलनाथ की सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार के बंगले पर उनकी महिला मित्र ने फांसी लगा ली है। महिला अंबाला की रहने वाली है। वह करीब 20 दिनों से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री के बंगले पर रही थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार घटना के वक्त क्षेत्र में थे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं खुद भी इस घटना से हैरान हूं।दरअसल, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का भोपाल के शाहपुरा स्थित सेक्टर बी में निजी आवास है। अंबाला निवासी उनकी महिला मित्र सोनिया भारद्वाज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वह 39 साल की थी। बताया जा रहा है कि महिला अंबाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी।
पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें लिखा है कि तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं कर सकती। महिला ने घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
बताया जा रहा है कि 39 वर्षीय सोनिया पहले भी इस बंगले में दो बार आकर रुक चुकी है। वहीं, घटना की खबर लगते ही पूर्व मंत्री उमंग सिंघार भोपाल पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि मैं इस घटना से स्तब्ध हूं। वह मेरी बहुत अच्छी मित्र थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है, मैं हैरान हूं।
पुलिस के अनुसार इस बंगले में पूर्व मंत्री का नौकर और उनकी पत्नी गायत्री रहती हैं।पुलिस ने बताया कि सोनिया शनिवार की रात्रि खाना खाने के बाद सो गई थी। रविवार को सुबह 11 बजे तक वह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोली। उसके बाद पूर्व मंत्री के नौकर और उसकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया।
फिर नौकर गणेश ने पूर्व मंत्री को सूचना दी। पूर्व मंत्री ने आवास पर अपने एक परिचित को भेजा। उन्होंने रोशनदान से झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे से झूल रही थी। सोनिया और सिंघार की मुलाकात दिल्ली में हुई थी।
ऐसी शादी ना कभी सुनी ना देखी होगी, पुलिस वाले बने पंडित, हनुमान जी ने दिया आशीर्वाद