होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Activa 7G) जल्द ही एक नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके बारे में स्कूटर का पहला टीजर लिया। होंडा टू-व्हीलर्स जल्द ही एक नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ‘कमिंग सून’ के साथ स्कूटर का पहला टीजर जारी किया है। हालांकि, कंपनी ने स्कूटर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,
यह Honda Activa 7G हो सकता है
टीज़र इमेज में सामने का सिल्हूट दिखाया गया है जो बिल्कुल एक्टिवा जैसा दिखता है। इसमें फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, हेडलैम्प्स, रियर व्यू मिरर्स और हैंडल बार्स मिलते हैं। होंडा के इस नए स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी आने वाले हफ्तों में सामने आने की संभावना है।
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki की ये दो कारें लोगों को खूब पसंद आ रही, हर दिन ताबड़तोड़ बुकिंग
नई Honda Activa 7G में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलने की संभावना है। Activa 6G की तरह, स्कूटर में BS6-अनुपालन 109.51cc, फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ बूस्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जा सकता है।
एक्टिवा 6जी ‘साइलेंट स्टार्ट’ सिस्टम, पास लाइट स्विच, 12-इंच फ्रंट व्हील, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट के साथ आता है।
होंडा ने नई मोटरसाइकिल लॉन्च की
इसके अलावा हाल ही में Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने भी अपनी नई मोटरसाइकिल CB300F स्ट्रीटफाइटर को लॉन्च किया है। डीलक्स वेरिएंट की कीमत 225,900 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।
यह भी पढ़े: सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, Ration Card धारकों की लगा दी लॉटरी, जाने
वहीं, इसके डीलक्स प्रो वेरिएंट की कीमत 228900 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। होंडा की इस बाइक को देश में बढ़ते एडवेंचर बाइकर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसे होंडा के प्रीमियम बिगविंग आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा।
नई Honda CB300F की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ग्राहक इसे अपने नजदीकी बिगविंग शोरूम या एचएमएसआई की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। बाइक तीन कलर ऑप्शन- स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में आती है।
यह उन्नत तेल शीतलन प्रौद्योगिकी और दस नए पेटेंट अनुप्रयोगों के साथ 293 सीसी चार वाल्व एसओएचसी इंजन द्वारा संचालित है। यह सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ डबल चैनल ABS, गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और 276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
यह भी पढ़े: PhonePe से कमाए रोजाना घर बैठे कमाए 400 रुपए, बस करना होगा यह काम