जबलपुर. जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके में रेत खनन से जुड़े मफियाओं ने 22 साल के युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने परमहंस रोड पर मृतक के साथ बेरहमी से मारपीट की। दबंग कुछ दिनों से उसे लगातार धमकियां दे रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
डीएसपी भेड़ाघाट पूजा पांडेय ने बताया कि लम्हेटाघाट निवासी 22 साल का स्वदीप पटेल रेत का कारोबार करता था। वह रात करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ परमहंस आश्राम रोड पर खाना खा रहा था। इसी दौरान उसका रेत का कारोबार करने वाले अमित सोनकर, पवन सोनकर, दुर्गेश झारिया और तारेंद्र लोधी से झगड़ा हो गया। चारों कई दिनों से स्वदीप को धमका रहे थे। उन्होंने स्वदीप से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस को घटना के बारे में मृतक के परिजन ने सूचना दी। पुलिस फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजन ने आरोप लगाए कि स्वदीप को कई दिनों से लगातार धमकाया जा रहा था। पूरा मामला रेत के खनन से जुड़ा होने के कारण अब पुलिस भी इसे रेत के अवैध खनन से जोड़कर देख रही है।
PATANJALI ने किया कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा, 80% लोग हुए ठीक