०-रामेश्वर फूलकर बांगरदा
बांगरदा । समीपस्थ ग्राम कोटल्याखेड़ी निवासी मुधर व्यक्तित्व के धनी, शिक्षा जगत, फिल्म उद्योग के गायक किशोर कुमार के सहपाठी, राजनीतिक और धार्मिक लोगों के साथ रहकर विद्याध्ययन करने वाले, सन् 1970 तथा 1980 के दशक में ग्राम पंचायत भोमवाड़ा (भोमवाड़ा, कोटल्याखेड़ी, लोहारी, धुलवाड़ा तथा लाल्याखेड़ी)
में लगातार 20 वर्ष तक सरपंच रहे, महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत समाज धर्मशाला ओंकारेश्वर के ट्रस्टी, ग्राम न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष, सदैव प्रसन्न रहने वाले, परम श्रद्धेय ठा. महिपाल सिंह पंवार का निधन हो गया। विगत् कुछ महिनों से वे अस्वस्थ थे।
कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखकर ग्रामीणों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके निवास पर अंतिम दर्शन कर अपने श्रध्दासुमन अर्पित किए। सीमित परिजनों की उपस्थिति में ग्राम के मुख्य मार्गो से अंतिम यात्रा निकाली गई।
ग्राम कोटल्याखेड़ी के मुक्तिधाम पर पं. कृष्णराव (दादु) कानुनगो ने वैदिक मंत्रोच्चर से अन्तिम संस्कार सम्पन्न करवाया। ज्येष्ठ पुत्र हेमेन्द्र सिंह ने मुखाग्नि दी। उनकी विचारधारा और उनका मार्गदर्श सदैव हमारे बीच में बना रहेगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के नरेन्द्रसिंह पंवार, राजपूत धर्मशाला ओंकारेश्वर के सौभागसिंह चैहान बोधगांव, गायत्री परिवार के महेन्द्रसिंह पंवार, भिलाला समाज के बालकराम रावत ने शोक सभा में उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये शोक संवेदना व्यक्त की। शासन की निर्धारित गाइड लाईन के अनुसार ग्रामीणजनों ने भी उन्हें आश्रुपूरित होकर अन्तिम विदाई दी।
कुछ राज्य चाहते हैं सितंबर से खुलें स्कूल,कुछ नही: आपके जानने के लिए सारी ज़रूरी बातें
वरिष्ठ समाज सेवी एवम ग्राम न्यायालय बांगरदा के प्रधान ठा महिपालसिंह पवार के निधन पर विधायक सचिन बिरला, पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ,नाभावंशी फूलमाली समाज के अध्यक्ष हरिशंकर मालाकार,सचिव रामेश्वर फूलकर ने शोक व्यक्त किया है।
पालकाें के पास स्मार्ट फोन नहीं, शिक्षकों ने चुने ओटले, 10-10 को बच्चों को बिठाकर पढ़ा रहे