इंदौर: उर्दू ज़बान के मशहूर-ओ-मारूफ शायर राहत इंदोरी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. सुबह उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. राहत इंदौरी को देर रात इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था,”कोविड की शरुआती अलामात दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ,
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को शिकस्त दूँ.एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.”
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori Official (@rahatindori) August 11, 2020
सुप्रीम कोर्ट: बेटों की ही तरह बेटियां भी जन्म के साथ पैतृक संपत्ति में बराबरी की हकदार